• English
    • Login / Register

    टोयोटा रुमियन एमपीवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

    प्रकाशित: अगस्त 11, 2023 04:29 pm । स्तुतिटोयोटा रुमियन

    • 3.8K Views
    • Write a कमेंट

    रुमियन एमपीवी तीन वेरिएंट एस, जी और वी में उपलब्ध होगी, इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा

    Toyota Rumion

    टोयोटा रुमियन एमपीवी से भारत में पर्दा उठ चुका है। यहां इस गाड़ी को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा रुमियन कार मारुति अर्टिगा का रिबैज्ड वर्जन है। भारत में इस गाड़ी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है।

    मारुति अर्टिगा की तरह ही रुमियन एमपीवी में भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/136.8 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस गाड़ी के साथ सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा।

    टोयोटा रुमियन एमपीवी तीन वेरिएंट एस, जी और वी में आएगी। यहां देखें इसके वेरिएंट वाइज़ फीचर:

    टोयोटा रुमियन एस

    Toyota Rumion

    एमटी, एटी और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध 

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश
    • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
    • एलईडी टेललैंप
    • कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील्स
    • ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम
    • रिक्लाइन और स्लाइड फंक्शन के साथ 60:40 स्प्लिट सेकंड रो सीटें
    • 50:50 स्प्लिट थर्ड रो सीटें
    • एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    • एडजस्टेबल हेडरेस्ट (सभी रो पर)
    • सेकंड रो सेंटर आर्मरेस्ट
    • मैनुअल एसी
    • सेकंड रो पर रूफ माउंटेड एसी वेंट
    • रिमोट कीलेस एंट्री
    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
    • पैडल शिफ्टर्स (एटी)
    • फ्रंट व सेकंड रो पर 12वोल्ट पावर सॉकेट
    • डे/नाइट आईआरवीएम
    • 2-डीन ब्लूटूथ सिस्टम
    • 4 स्पीकर
    • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल
    • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
    • ईबीडी के साथ एबीएस
    • ईएसपी
    • हिल होल्ड
    • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
    • रियर पार्किंग सेंसर
    • सेंट्रल लॉकिंग

    टोयोटा रुमियन कार का बेस वेरिएंट काफी फीचर लोडेड है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और बेसिक ऑडियो सिस्टम दिया गया है, लेकिन इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट नहीं मिलती है। राइडिंग के लिए इसमें स्टील व्हील्स लगे हुए हैं, जिससे इस वेरिएंट की पहचान करना काफी आसान है।

    रुमियन कार के बेस वेरिएंट के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की भी चॉइस दी गई है। इसमें बेस वेरिएंट एस के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल अर्बन क्रूजर टेजर नाम से किया जा सकता है लॉन्च

    रुमियन जी वेरिएंट

    Toyota Rumion

    केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध

    एस वेरिएंट के मुकाबले रुमियन जी वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी 

    • 15-इंच अलॉय व्हील
    • क्रोम डोर हैंडल
    • रियर वाइपर/वॉशर
    • रियर डीफॉगर
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • डैशबोर्ड के लिए टीक वुड फिनिश
    • ड्यूल टोन फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
    • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
    • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
    • ऑटो एसी
    • स्मार्ट की
    • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    • 2 ट्वीटर
    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
    • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट 
    • फ्रंट फॉग लैंप

    रुमियन एमपीवी के मिड वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले रियर वाइपर/वॉशर, हिट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई काम के फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलता है।

    रुमियन वी वेरिएंट

    Toyota Rumion

    एमटी और एटी दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध

    जी वेरिएंट के मुकाबले टॉप वेरिएंट वी में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट

    सेफ्टी 

    • फॉलो होम फंक्शन के साथ ऑटो हेडलैंप
    • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
    • क्रूज कंट्रोल
    • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम
    • ऑटो हेडलैंप्स

     

    • साइड एयरबैग
    • रियर पार्किंग कैमरा

    रुमियन एमपीवी के टॉप वेरिएंट वी में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें दो अतिरिक्त एयरबैग और एक रियर कैमरा भी मिलता है। इस वेरिएंट के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या कभी वेन्यू-सोनेट जैसी किसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में दिया जाएगा पैनोरमिक सनरूफ का फीचर? पढ़िये ये रिपोर्ट

    इनमें से कौनसा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट है, इसकी सही जानकारी के लिए फिलहाल हमें इस गाड़ी की लॉन्चिंग का इंतज़ार करना होगा। टोयोटा रुमियन के बारे में ज्यादा जानने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।

    was this article helpful ?

    टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience