सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का नया फील वेरिएंट हुआ लॉन्च: इस कार का बेस मॉडल होगा ये, टॉप वेरिएंट की कीमत में हुआ इजाफा
प्रकाशित: अगस्त 08, 2023 07:23 pm । भानु । सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन ने भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का नया एंट्री लेवल वेरिएंट 'फील' लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट शाइन की कीमत में इजाफा भी किया है। इससे पहले प्री फेसलिफ्ट वर्जन में ये वेरिएंट्स शामिल थे मगर बाद में कंपनी ने पिछले साल सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के साथ 'फील' वेरिएंट को बंद कर दिया था।
नई कीमत
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
कीमत में अंतर |
फील |
– |
36.91 लाख रुपये |
– |
शाइन |
37.17 लाख रुपये |
37.67 लाख रुपये |
+ 50,000 रुपये |
कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया
इस लेटेस्ट अपडेट के साथ ही सी5 एयरक्रॉस के टॉप वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ गई है मगर ये एसयूवी अब 26,000 रुपये अफोर्डेबल भी हो गई है। फील और शाइन दोनों वेरिएंट्स में मोनोटोन और ड्युअल टोन कलर का ऑप्शन समान कीमत पर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ईवी हो सकती है भारत की सबसे सस्ती थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार
इस अपडेट के तहत क्या कुछ हुए बदलाव?
सिट्रोएन एंट्री लेवल वेरिएंट में जो फीचर नहीं दिए हैं उस बारे में जानकारी नहीं दी है मगर हमारा मानना है कि सी5 एयरक्रॉस फील में छोटी टचस्क्रीन यूनिट दी गई है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ कुछ दूसरे कंफर्ट फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के शाइन वेरिएंट की बात करें तो इसमें कंपनी ने 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, छह एयरबैग, हिल-असिस्ट और डिसेंट कंट्रोल और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
केवल डीजल इंजन में ही उपलब्ध है ये कार
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है । इस गाड़ी के साथ दो ड्राइव मोड ईको और स्पोर्ट और कई ट्रेक्शन कंट्रोल मोड: स्टैंडर्ड, स्नो, ऑल टेरेन - मड, डैम्प और ग्रास और सैंड भी दिए गए हैं।
इन कारों से है मुकाबला
सेगमेंट में इस मिड-साइज़ एसयूवी कार का मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से है।