• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ईवी हो सकती है भारत की सबसे सस्ती थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: अगस्त 08, 2023 07:15 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस

  • 263 Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अगले 2 से 3 सालों में कई सारी साइज़ की ईवी को लॉन्च किया जाने वाला है जिनमें ज्यादातर एसयूवी कारें शामिल होंगी। वर्तमान में भारत में कई सारी सस्ती हैचबैक और एसयूवी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यहां फिलहाल कोई बजट फ्रेंडली थ्री-रो ईवी मौजूद नहीं है। मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूबी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध इकलौती थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है। वहीं, एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक को भारत में 2024 तक उतारा जाएगा। जल्द सिट्रोएन भी अपनी अफोर्डेबल थ्री-रो कार उतारने की प्लानिंग कर रही है।  

सिट्रोएन के फ्यूचर प्लान

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन अपनी सी3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को सितंबर में लॉन्च करेगी। यह ईसी3 के बाद भारत में इस साल लॉन्च होने वाली दूसरी कार होगी। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह सी3 एयरक्रॉस के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी भारत में उतारेगी। 

कंपनी ने भारत में हर साल एक नया मॉडल लॉन्च करने की भी अपनी योजना बताई है जिसमें सी3 एयरक्रॉस ईवी शामिल होगी। भारत में सी3 हैचबैक की बिक्री जुलाई 2022 में शुरू हुई थी और अगले सात महीनों में ईसी3 कार को लॉन्च कर दिया गया था। अनुमान है कि सी3 एयरक्रॉस ईवी की बिक्री 2024 की पहली तिमाही तक शुरू हो सकती है।   

ईसी3 एयरक्रॉस में क्या मिलेगा खास?

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी सी3 हैचबैक का ही लंबा और मॉडिफाइड वर्जन है। इसमें सी3 हैचबैक वाला ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।  हालांकि, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक थ्री-रो एसयूवी कार में ईसी3 वाला 29.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक नहीं दिया जाएगा जो इस हैचबैक कार में 320 किलोमीटर की रेंज देता है। अनुमान है कि इसमें बड़ा 40 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 400 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।

लुक्स के मामले में यह गाड़ी सी3 एयरक्रॉस से ज्यादा अलग नज़र नहीं आएगी। सी3 और ईसी3 दोनों कारों के बीच भी बहुत हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। 

प्राइस 

Citroen C3 Aircross Third Row

सिट्रोएन कंपनी को भारत में तैयार की जाने वाली कारों की सस्ती प्राइस रखने के लिए जाना जाता है। सिट्रोएन सी3 कार का साइज़ प्रीमियम हैचबैक कारों के काफी करीब है, लेकिन कम प्राइस के चलते यह एक सेगमेंट से नीचे वाली हैचबैक कारों को कड़ी टक्कर देती है। 

भारत में सी3 एयरक्रॉस कार की कीमत से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है, अनुमान है कि इस गाड़ी की प्राइस 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। जबकि, सी3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की कीमत 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और महिंद्रा एक्सयूवी400 से रहेगा।  

अन्य संभावित इलेक्ट्रिक थ्री-रो मॉडल्स

Mahindra XUV700 EV

एक्सयूवी.ई8 (एक्सयुवी700ईवी) फिलहाल इकलौती थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार है जिसका भारत आना कंफर्म हो चुका है। यहां इसे दिसंबर 2024 तक उतारा जाएगा। भारत में इसकी कीमत 35 लाख रुपए के आसपास रखी जाएगी जिसके चलते यह काफी महंगी और प्रीमियम कार साबित होगी।  

किया ने एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम करने की भी पुष्टि की है जिसमें इलेक्ट्रिक कैरेंस शामिल हो सकती है। जबकि, टाटा यहां इलेक्ट्रिक सफारी को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों कारों की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास रखी जाएगी। भारत में इन कारों को 2025 तक या उसके बाद लॉन्च किया जाएगा।  इस साल के अंत तक सी3 एयरक्रॉस ईवी की लॉन्चिंग का भी अंदाजा लग जाएगा।  

यह भी पढ़ें हुंडई अल्कज़ार एडवेंचर vs टाटा सफारी एडवेंचर : इनमें से कौनसी है वैल्यू फॉर मनी कार, जानिए यहां


 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience