हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशंस हुए लॉन्च, कीमत 15.17 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 07, 2023 04:52 pm । cardekho । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 350 Views
- Write a कमेंट
- 36,000 रुपये ज्यादा रखी गई है इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशंस की कीमत
- क्रेटा के मिड वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ऑप्शनल) ट्रिम्स पर बेस्ड है इस एडवेंचर एडिशन
- मिड वेरिएंट प्लैटिनम और टॉप वेरिएंट सिग्नेचर (ऑप्शनल) पर बेस्ड है अल्कजार का एडवेंचर एडिशन
- 15.17 लाख रुपये से लेकर 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है इनकी कीमत
- ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स और लोगो और 'एडवेंचर' नाम की बैजिंग के तौर कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं इन्हें
- ग्रीन इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन और न्यू सीट अपहोल्स्ट्री के तौर इंटीरियर में हुआ है बदलाव
- एक्सटर जैसा ड्युअल कैमरा डैशकैम दिया गया है इनमें
- क्रेटा के एडवेंचर एडिशन में केवल पेट्रोल इंजन जबकि अल्कजार के एडवेंचर में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन का दिया गया है ऑप्शन
हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्कजार के नए 'एडवेंचर एडिशन' लॉन्च कर दिए गए हैं। क्रेटा का ये दूसरा स्पेशल एडिशन है जबकि अल्कजार का पहली बार कोई स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। क्रेटा के एडवेंचर एडिशन में केवल पेट्रोल इंजन की ही चॉइस दी गई है जबकि अल्कजार का एडवेंचर एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगा।
वेरिएंट अनुसार कीमत
वेरिएंट |
रेगुलर प्राइस |
स्पेशल एडिशन प्राइस |
कीमत में अंतर |
क्रेटा |
|||
एसएक्स एमटी |
14.81 लाख रुपये |
15.17 लाख रुपये |
+36,000 रुपये |
एसएक्स(ऑप्शनल) सीवीटी |
17.53 लाख रुपये |
17.89 लाख रुपये |
+36,000 रुपये |
अल्कज़ार |
|||
प्लैटिनम 7-सीटर एमटी |
18.68 लाख रुपये |
19.04 लाख रुपये |
+36,000 रुपये |
सिग्नेचर (ऑप्शनल) 7-सीटर टर्बो डीसीटी |
20.28 लाख रुपये |
20.64 लाख रुपये |
+36,000 रुपये |
प्लैटिनम 7-सीटर डीजल एमटी |
19.64 लाख रुपये |
20 लाख रु |
+36,000 रुपये |
सिग्नेचर (ऑप्शनल) 7-सीटर डीजल एटी |
20.88 लाख रुपये |
21.24 लाख रुपये |
+36,000 रुपये |
- हुंडई अल्कजार के टॉप वेरिएंट सिग्नेचर (ऑप्शनल) में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ 6 सीटर वर्जन की पेशकश की जा रही है जिसका भी एडवेंचर एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा और इसकी कीमत भी 7 सीटर वर्जन के बराबर ही रखी गई है।
- दोनों एसयूवी कारों के 'एडवेंचर एडिशन' की कीमत 36,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
क्या है कुछ है अलग इनमें?
इस स्पेशल एडिशन के साथ कंपनी ने एक्सटर में दिया जा रहा 'रेंजर खाकी' कलर दोनों एसयूवी में दिया है। क्रेटा और अल्कजार दोनों ही एसयूवी कारों के एडवेंचर एडिशन में एक जैसे ही कॉस्मैटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें ब्लैक कलर की ग्रिल,ब्लैक कलर के फ्रंट और रियर लोगो,रेड ब्रेेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स,ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक डोर क्लैडिंग शामिल है। इसके अलावा दोनों में फ्रंट फेंडर्स,ब्लैक रूफ रेल्स,और ब्लैक स्किड प्लेट्स पर 'एडवेंचर' नाम की बैजिंग भी दी गई है।
ये भी पढ़ें: ये हैं जुलाई 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें
क्रेटा के एडवेंचर एडिशन मेंं 4 मोनोटोन कलर: एबिस ब्लैक,टाइटन ग्रे,एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी के ऑप्शन दिए गए हैं और एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी के साथ ऑप्शनल ब्लैक रूफ की चॉइस भी दी गई है। दूसरी तरफ अल्कजार के स्पेशल एडिशन में क्रेटा वाले ही मोनोटोन कलर की चॉइस दी गई है मगर इसमें सभी कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन दिया गया है।
ऑल-ब्लैक केबिन
इन दोनों कारों के इंटीरियर में एक्सटर की तरह ही ग्रीन एक्सेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। हुंडई ने इसमें ब्लैक और ग्रीन सीट अपहोल्स्ट्री भी दी है जिसे इसमें 'इलस्ट्रेशन ऑफ माउंटेन' नाम दिया गया है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में 3डी फ्लोर मैट और मेटल पैडल्स भी दिए गए हैं।
क्रेटा और अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन मॉडल में इकलौता फीचर एडिशन ड्यूल कैमरा डैशकैम का किया गया है। इसके अलावा क्रेटा एडवेंचर एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।अल्कज़ार स्पेशल एडिशन के टॉप वेरिएंट में क्रेटा के मुकाबले 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर Vs टाटा पंच: एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर कंपेरिजन
इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन
क्रेटा एडवेंचर एडिशन मॉडल में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है, जबकि अल्कज़ार एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। यहां देखें इनकी पावरट्रेन डिटेल्स :-
स्पेसिफिकेशन |
क्रेटा 1.5-लीटर पेट्रोल |
अल्कज़ार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
अल्कज़ार 1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
कंपेरिजन
क्रेटा एडवेंचर एडिशन का सीधा मुकाबला स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के मैट एडिशन से होगा, जबकि अल्कजार स्पेशल एडिशन का कंपेरिजन टाटा सफारी के रेड डार्क और एडवेंचर एडिशन से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful