महिंद्रा एक्सयूवी300 का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अगस्त 10, 2023 04:57 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

इसका टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन ऑप्शन अब पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है क्योंकि यह अब इसके लोअर वेरिएंट में भी मिलने लगा है

Mahindra XUV300

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 का नया बेस वेरिएंट डब्ल्यू2 केवल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 
  • टर्बोस्पोर्ट मॉडल अब डब्ल्यू4 वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। इसके नए डब्ल्यू4 टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये रखी गई है। 
  • एक्सयूवी 300 एसयूवी में सनरूफ का ऑप्शन अब डब्ल्यू4 वेरिएंट से मिलने लगा है।  
  • भारत में महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत 7.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये के बीच है। 

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स डब्ल्यू2 और डब्ल्यू4 टर्बोस्पोर्ट लॉन्च किए हैं। नया बेस वेरिएंट लॉन्च होने से इसकी शुरुआती कीमत अब कम होकर 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसका टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है, क्योंकि यह अब इसके लोअर वेरिएंट में मिलने लगा है।

यहां देखें महिंद्रा एक्सयूवी300 की नई वेरिएंट वाइज़ कीमतें:

वेरिएंट 

पेट्रोल 

डीजल 

1.2-लीटर टर्बो 

1.2-लीटर टी-जीडीआई 

1.5-लीटर डीजल 

डब्ल्यू2

7.99 लाख रुपये (नया) 

-

-

डब्ल्यू4

8.65 लाख रुपये

9.29 लाख रुपये (नया)

10.20 लाख रुपये

डब्ल्यू6

9.99 लाख रुपये 

10.49 लाख रुपये

  10.99 लाख रुपये

डब्ल्यू6 एएमटी 

10.69 लाख रुपये

-

12.29 lलाख रुपये

डब्ल्यू8

11.49 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

डब्ल्यू8 (ओ)

12.59 लाख रुपये

  12.99 लाख रुपये

13.91 लाख रुपये

डब्ल्यू8 (ओ) एएमटी  

13.29 लाख रुपये

-

  14.59 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 का नया बेस वेरिएंट डब्ल्यू2 इसके 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन में ही उपलब्ध रहेगा। यह नया वेरिएंट डब्ल्यू4 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 66,000 रुपये ज्यादा सस्ता है। इस गाड़ी में डीजल इंजन का ऑप्शन डब्ल्यू4 वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। एमस्टेलियन टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल इंजन से लैस टर्बोस्पोर्ट मॉडल अब इसके डब्ल्यू4 वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। इसका टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट पहले से एक लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता हो गया है।

इस एसयूवी कार में सनरूफ फीचर अब डब्ल्यू4 वेरिएंट से मिलने लगा है। इससे पहले यह फीचर डब्ल्यू6 वेरिएंट से मिलता था।

फीचर लिस्ट

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रोलओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

Mahindra XUV300 TurboSport Delivery and Booking Details

महिंद्रा की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में तीन इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस/200 एनएम), 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल (130 पीएस/250 एनएम तक) और 1.5-लीटर डीजल (117 पीएस/300 एनएम) दिए गए हैं। इन तीनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत 7.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience