Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जनवरी 11, 2021 11:00 am । सोनूटोयोटा फॉर्च्यूनर

फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर लॉन्च: टोयोटा ने बीते सप्ताह भारत में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया था। कंपनी ने यहां इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ साथ स्पोर्टी मॉडल लेजेंडर को भी उतारा है। नई फॉर्च्यूनर को नए डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें 2.8 लीटर पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है। लेजेंडर वेरिएंट में लेक्सस कारों की तरह अग्रेसिव फ्रंट लुक और कुछ एक्सक्लूसिव फीचर दिए गए हैं।

2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट लॉन्च: एमजी मोटर्स ने हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। नई हेक्टर कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने हेक्टर प्लस का 7 सीटर वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है।

2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट से उठा पर्दा: जीप कंपास को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे फेसलिफ्ट अपडेट देने जा रही है जिसके प्रोडक्शन मॉडल से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। इसके डैशबोर्ड डिजाइन को पूरी तरह से बदला गया है और केबिन में कई अहम बदलाव भी हुए हैं। भारत में इसे जनवरी के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां देखिए क्या खासियतें समाई होंगी जीप कंपास फेसलिफ्ट में

टाटा ग्रेविटास को मिला टाटा सफारी नाम: टाटा सफारी इस महीने भारत में फिर से वापसी करने जा रही है। कंपनी के अनुसार ग्रेविटास एसयूवी को ही सफारी नाम से उतारा जाएगा। यह हैरियर का थ्री रो वर्जन है जिसे टाटा सफारी का नाम दिया गया है। यहां देखिए टाटा सफारी की लॉन्च डेट और फीचर की पूरी जानकारी।

रेनो काइगर की शोकेस डेट का हुआ खुलासा: रेनो जल्द ही काइगर के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से जनवरी के आखिर में पर्दा उठाएगी। इसे निसान मैग्नाइट वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और फीचर व इंजन भी इसमें मैग्नाइट वाले ही दिए जाएंगे। हालांकि इन दोनों कारों का डिजाइन लेआउट अलग-अलग होगा। यहां देखिए अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर में और क्या मिलेगा खास

स्कोडा विजन इन को मिला नाम: स्कोडा ने विजन इन कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल के नाम का खुलासा कर दिया है। कंपनी अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कुशाक नाम से लॉन्च करेगी, जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। यह फॉक्सवैगन टाइगन वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी। यहां देखिए स्कोडा कुशाक के फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2425 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

रेनॉल्ट काइगर

पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत