नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार हुई लॉन्च, कीमत 29.98 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जनवरी 06, 2021 01:28 pm | सोनू | टोयोटा फॉर्च्यूनर
- 5885 व्यूज़
- Write a कमेंट
- नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम है।
- यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और एमजी ग्लोस्टर से है।
फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर (toyota fortuner) भारत में लॉन्च हो गई है। इसमें नया स्पोर्टी लेजेंडर वेरिएंट भी शामिल किया गया है। यह टोयोटा कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है।
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः-
पेट्रोल
वेरिएंट |
नई प्राइस |
पुरानी प्राइस |
अंतर |
4x2 मैनुअल |
29.98 लाख रुपये |
28.66 लाख रुपये |
1.32 लाख रुपये |
4x2 ऑटोमेटिक |
31.57 लाख रुपये |
30.25 लाख रुपये |
1.32 लाख रुपये |
डीजल
वेरिएंट |
नई प्राइस |
पुरानी प्राइस |
अंतर |
4x2 मैनुअल |
32.48 लाख रुपये |
30.67 लाख रुपये |
1.81 लाख रुपये |
4x2 ऑटोमेटिक |
34.84 लाख रुपये |
32.53 लाख रुपये |
2.31 लाख रुपये |
4x4 मैनुअल |
35.14 लाख रुपये |
32.64 लाख रुपये |
2.5 लाख रुपये |
4x4 ऑटोमेटिक |
37.43 लाख रुपये |
34.43 लाख रुपये |
3 लाख रुपये |
लेजेंडर 4x2 ऑटोमेटिक |
37.58 लाख रुपये |
- |
- |
लेजेंडर इसका नया टॉप मॉडल है। इसमें लेक्सस कारों की तरह स्टाइलिश बंपर दिया गया है। इसका फ्रंट लुक स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फील देता है। कुल मिलाकर नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार काफी स्पोर्टी नजर आती है। इसमें नए हेडलैंप और नई डिजाइन का बंपर दिया गया है। इसके लेजेंडर वेरिएंट में क्वाड एलईडी हेडलैंप, नए 18 इंच के अलॉय व्हील और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दी गई है।
फेसलिफ्ट मॉडल में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच और लेजेंडर वेरिएंट में 9.0 इंच डिस्प्ले) दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है। नई फॉर्च्यूनर गाड़ी में 11 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है जो मनोरंजन के शौकीन लोगों के लिए काफी काम का फीचर साबित होगा। इसके अलावा इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, किक टू ओपन टेलगेट और लेजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं। फॉर्च्यूनर 2021 में स्टीयरिंग सिस्टम को पहले से बेहतर करके इसमें दिया गया है जिससे इसका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस पहले से बेहतर हुआ है।
यह भी पढ़ें : जनवरी 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें,आप भी डालिए एक नजर
टोयोटा की इस फ्लैगशिप एसयूवी कार के केबिन में पहले की तरह ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें दी गई है जिससे इनका कंफर्ट लेवल पहले से बेहतर हुआ है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस फोर व्हीलर गाड़ी में 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।
यह बड़ी एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 2.8 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 204पीएस/500एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। हालांकि ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसमें केवल डीजल इंजन के साथ ही दिया गया है।
फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर से है।
यह भी देखें : टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस
- Renew Toyota Fortuner Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful