पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: जनवरी 24, 2022 12:08 pm । सोनू । टाटा टियागो
- 203 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह पांच नई कारें लॉन्च हुईं जिनमें तीन सीएनजी गाड़ियां शामिल थी। इसके अलावा टोयोटा हाइलक्स के भारतीय वर्जन से भी पर्दा उठा और कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में भी इजाफा किया। यहां देखिए पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर की कौनसी खबरें ज्यादा चर्चाओं में रही।
ऑल ब्लैक सफारी लॉन्च: टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह सफारी का डार्क एडिशन लॉन्च किया। सफारी डार्क एडिशन की चॉइस चार वेरिएंट में रखी गई है।
2022 टाटा टियागो और टिगॉर लॉन्च: टाटा ने 2020 टियागो और टिगॉर को लॉन्च किया है। इनमें कुछ नए फीचर्स, कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं। इसी के साथ कंपनी ने टियागो और टिगॉर के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 फेसलिफ्ट लॉन्च: बीएमडब्ल्यू ने भारत में फेसलिफ्ट एक्स3 को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट और एक इंजन में पेश किया गया है।
सेकंड जनरेशन मारुति सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च: मारुति ने सेकंड जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करने के दौरान कहा था कि वह इसका सीएनजी वेरिएंट भी लाएगी। पिछले सप्ताह कंपनी ने नई सेलेरियो का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया। सेलेरियो के मिड वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है।
टोयोटा हाइलक्स से उठा पर्दा: टोयोटा ने अपने लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। यह फॉर्च्यूनर वाले प्लेटफार्म पर बना होगा। इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसमें फॉर्च्यूनर वाला डीजल इंजन लगा होगा।
स्कोडा स्लाविया का प्रोडक्शन शुरू: स्कोडा ने स्लाविया का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह कंपनी की नई अपकमिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसे रैपिड से रिप्लेस किया जाएगा। भारत में इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
प्राइस में बढ़ोतरी : पिछले सप्ताह कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया जिनमें टाटा, एमजी और मारुति (एरीना और नेक्सा दोनो मॉडल्स) शामिल थी।
नया सेफ्टी नियम: सरकार ने कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने का आदेश दिया है। यह नया सेफ्टी नियम इस साल की आखिरी तिमाही से लागू होगा। इस नए सेफ्टी नियम से कारों की प्राइस में इजाफा हो सकता है।