• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 21, 2022 02:05 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा स्लाविया तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी।

  • स्कोडा स्लाविया की बुकिंग फिलहाल जारी है और इसकी टेस्ट ड्राइव फरवरी से शुरू होगी।
  • इसमें कुशाक वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
  • इसमें छह एयरबैग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

स्कोडा ने स्लाविया सेडान का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे कंपनी के चाकण (पुणे) प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इस अपकमिंग कार की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या फिर डीलरशिप के जरिये 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। इसकी टेस्ट फरवरी से शुरू होगी जबकि भारत में इसे मार्च में लॉच किया जाएगा।

स्कोडा स्लाविया तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी। इसे कुशाक और टाइगन वाले एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।

इसमें कुशाक वाले 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर और 1.5 लीटर इंजन के साथ क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया और ऑक्टाविया के बीच हैं ये पांच बड़े अंतर

स्लाविया कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ और 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Skoda Slavia: Bookings, Test Drive, Launch, And Delivery Details

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और आईएसओफिक्स सीट एंकर जैसे फीचर मिलेंगे।

भारत में स्कोडा स्लाविया की पाइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस अपकमिंग सेडान कार का कंपेरिजन हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience