फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स3 हुई भारत में लॉन्च, कीमत 59.90 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जनवरी 20, 2022 04:05 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स3 2022-2025
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
- यह दो वेरिएंट स्पोर्टएक्स प्लस और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है।
- कॉस्मेटिक अपडेट में नई फ्रंट प्रोफाइल, नए अलॉय व्हील और अपडेट टेललाइटें दी गई है।
- इंटीरियर में नया सेंटर कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया गिअर लिवर दिया गया है।
- इसमें पहले की तरह 252पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, डीजल इंजन का ऑप्शन बाद में शामिल होगा।
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स3 भारत में लॉन्च हो गई है। यह दो वेरिएंट स्पोर्टएक्स प्लस और एस स्पोर्ट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 59.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इस लग्जरी एसयूवी कार के डिजाइन और फीचर में कई अहम अपडेट हुए हैं।
वेरिएंट |
प्री-फेसलिफ्ट एक्स3 |
फेसलिफ्ट एक्स3 |
स्पोर्टएक्स पेट्रोल |
57.90 लाख रुपये |
- |
स्पोर्टएक्स प्लस पेट्रोल |
- |
59.90 लाख रुपये |
लग्जरी लाइन पेट्रोल |
63.50 लाख रुपये |
- |
एम स्पोर्ट पेट्रोल |
- |
65.90 लाख रुपये |
2022 बीएमडब्ल्यू एक्स3 के फ्रंट डिजाइन में अहम बदलाव हुए हैं। फ्रंट में इसमें कनेक्टेड किडनी ग्रिल दी गई है जो इसे डिजाइन दे रही है। कंपनी ने इसकी एलईडी हेडलाइटों को भी अपडेट किया है। साइड में इसमें नए 19 इच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, हालांकि ग्राहक चाहें तो फ्री में 20 इंच एम स्पोर्ट अलॉय व्हील पर भी अपग्रेड हो सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें नई टेललाइटें, नया बंपर और एग्जॉस्ट टिप दिए गए हैं।
इंटीरियर में नई क्लाइमेट कंट्रोल नोब के साथ नया सेंटर कंसोल, बड़ा 12.3 इंच फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेट 12.3 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और अपडेट गिअर लिवर दिया गया है। एक्स3 में पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मैमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल डंपर और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर इंडिकेटर जैसे फीचर दिए गए हैं।
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स3 में पहले की तरह 252पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। कंपनी बाद में इसमें 190पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल करेगी।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और वोल्वो एक्ससी60 से है।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू आईएक्स भारत में लॉन्च, कीमत 1.16 करोड़ रुपये