• English
    • Login / Register

    टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.1 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: जनवरी 19, 2022 01:55 pm | स्तुति | टाटा टियागो

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    • इसमें दिए गए अपडेट्स में नई सीट अपहोल्स्ट्री, ड्यूल टोन केबिन लेआउट और नए पेंट ऑप्शंस शामिल हैं।
    • दोनों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ऑप्शंस दिए गए हैं।
    • इसका सीएनजी वर्जन 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ 73 पीएस की पावर जनरेट करता है।
    • टियागो और टिगॉर सीएनजी की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपए ज्यादा रखी गई है।

    टाटा ने टियागो और टिगॉर के सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। टियागो सीएनजी चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि टिगॉर दो सीएनजी वेरिएंट में मिलेगी। टाटा ने इनके टॉप सीएनजी वेरिएंट एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ में कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ फीचर अपडेट्स भी दिए हैं।  

    यहां देखें इनकी प्राइस लिस्ट:-

    टियागो सीएनजी

    पेट्रोल प्राइस 

    सीएनजी प्राइस 

    अंतर

    एक्सई

    5.2 लाख रुपए

    6.1 लाख रुपए

    90,000 रुपए

    एक्सएम

    -

    6.4 लाख रुपए

    --

    एक्सटी

    5.8 लाख रुपए

    6.7 लाख रुपए

    90,000 रुपए

    एक्सजेड+

    6.63 लाख रुपए

    7.53 लाख रुपए

    90,000 रुपए

    टिगॉर सीएनजी

         

    एक्सजेड

      6.8 लाख रुपए

    7.7  लाख रुपए

      90,000  रुपए

    एक्सजेड+

      7.4 लाख रुपए

      8.3  लाख रुपए

      90,000  रुपए

    टियागो और टिगॉर सीएनजी की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपए ज्यादा रखी गई है।  

    Tata Tiago CNG

    2022 टियागो में ग्रिल, डोर हैंडल्स और बूट लिड पर क्रोम फिनिश दी गई है। यह गाड़ी अब नए मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन में भी आती है। इसके केबिन में ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री भी मिलती है। इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार में नए फीचर्स के तौर पर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं।

    Tata Tigor CNG

    वहीं, सब-4 सेडान टिगॉर में अब डीप रेड शेड की बजाए नया मैग्नेटिक रेड कलर ऑप्शन दिया गया है। यह कलर ड्यूल टोन ऑप्शन (ब्लैक रूफ के साथ) के साथ भी मिलता है। इस सेडान कार में लगे अलॉय व्हील्स पर अब सिल्वर फिनिशिंग मिलती है। वहीं, पुराने मॉडल में लगे अलॉय व्हील्स ड्यूल टोन कलर के साथ आते थे। टियागो की तरह ही टिगॉर के केबिन में भी ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। नए फीचर्स के तौर पर इस कार में ऑटो हेडलाइटें और रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं।

    सेगमेंट में टियागो का मुकाबला मारुति वैगन आर और हुंडई सैंट्रो से है। वहीं, टिगॉर का कंपेरिजन हुंडई ऑरा और मारुति डिजायर से है। टियागो सीएनजी का कंपेरिजन मारुति वैगन आर, सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो के सीएनजी वेरिएंट, जबकि टिगॉर सीएनजी का मुकाबला हुंडई ऑरा सीएनजी और अपकमिंग मारुति डिज़ायर सीएनजी से होगा।

    यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience