• English
  • Login / Register

टाटा सफारी डार्क एडिशन लॉन्च, प्राइस 19.05 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 17, 2022 03:54 pm । सोनूटाटा सफारी 2021-2023

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

सफारी डार्क एडिशन को चार वेरिएंट एक्सटी प्लस, एक्सटीए प्लस, एक्सजेड प्लस ओर एक्सजेडए प्लस पर तैयार किया गया है।

  • इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से 20,000 से 72,000 रुपये तक ज्यादा है।
  • इसमें डार्क क्रोम फिनिश के साथ ग्लोस ब्लैक शेड, ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक फ्रंट ग्रिल दी गई है।
  • इसका केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट और लैदरेट सीट पर ट्राय एरो पेटर्न के साथ दिया गया है।

टाटा ने नेक्सन, नेक्सन इलेक्ट्रिक और अल्ट्रोज के बाद अब सफारी का डार्क एडिशन लॉन्च किया है। डार्क एडिशन को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिनकी कीमत 19.05 लाख से 22.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

वेरिएंट

रेगुलर वेरिएंट

डार्क एडिशन

अंतर

एक्सटी+

18.85 लाख रुपये

19.05 लाख रुपये

20,000 रुपये

एक्सटीए+

20.15 लाख रुपये

20.35 लाख रुपये

20,000 रुपये

एक्सजेड+

20.64 लाख रुपये 

21.11 लाख रुपये

47,000 रुपये

एक्सजेड+ 6-सीटर

20.49 लाख रुपये

21.21 लाख रुपये

72,000 रुपये

एक्सजेडए+

21.94 लाख रुपये

22.41 लाख रुपये

47,000 रुपये

एक्सजेडए+ 6-सीटर

21.79 लाख रुपये

22.51 लाख रुपये

72,000 रुपये

टाटा सफारी डार्क एडिशन को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। हैरियर की तरह सफारी ब्लैक एडिशन में भी ग्रिल, अलॉय व्हील, बैजिंग, रूफ रेल्स और क्रोम फिनिश की जगह ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

इसके केबिन को भी ऑल ब्लैक लेआउट में रखा गया है। इसमें ग्रेनाइट ब्लैक लैदर सीट के साथ डीप ब्लू ट्राय एरो पेटर्न दिया गया है। सफारी डार्क एडिशन में वेंटिलेटेड सीट (6 सीटर वेरिएंट के फ्रंट और सेकंड रो में) दी गई है जो इसके रेगुलर एक्सजेड प्लस वेरिएंट में नहीं मिलती है।

सफारी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर पहले से ही दिए गए हैं।

सफारी डार्क एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 170पीएस 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें : इन 10 तस्वीरो में देखें टाटा सफारी गोल्ड एडिशन में क्या मिलेगा खास

भारत में टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि सफारी टॉप मॉडल की प्राइस 23.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और अपकमिंग किया कारेन्स से है।

यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
daniel
Jan 17, 2022, 9:30:49 PM

petrol avilable

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
T
test
Jan 18, 2022, 11:34:38 AM

The Safari Dark continues with the existing 170PS 2-litre diesel engine, paired with a 6-speed manual and automatic transmissions.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience