• English
  • Login / Register

टाटा सफारी गोल्ड एडिशन : इन 10 तस्वीरो में देखें क्या मिलेगा इस कार में खास

प्रकाशित: सितंबर 27, 2021 12:33 pm । स्तुतिटाटा सफारी 2021-2023

  • 918 Views
  • Write a कमेंट

टाटा सफारी का गोल्ड एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी प्राइस 21.90 लाख से 23.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह गाड़ी सफारी के टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ पर बेस्ड है। इसमें इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। यह कार 6 और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है।  

7-सीटर प्राइस 

सफारी एक्सज़ेड+

सफारी एक्सज़ेड+ गोल्ड एडिशन 

अंतर

मैनुअल

20.53 लाख रुपए 

21.90 लाख रुपए 

 1.37 लाख रुपए 

ऑटोमेटिक

21.81 लाख रुपए 

23.18 लाख रुपए 

  1.37 लाख रुपए 

6-सीटर प्राइस 

     

मैनुअल 

 20.38 लाख रुपए 

21.90 लाख रुपए 

  1.52 लाख रुपए 

ऑटोमेटिक

  21.66 लाख रुपए 

Rs 23.18 लाख रुपए 

  1.52 लाख रुपए 

एक्सटीरियर

दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध

सफारी गोल्ड एडिशन कॉफी बीन ब्राउन इंस्पायर्ड ब्लैक और व्हाइट शेड में उपलब्ध है। इन दोनों ही कलर ऑप्शन के साथ ग्लॉस ब्लैक रूफ दिया गया है। इसके ब्लैक कलर में गोल्ड इंसर्ट दिए गए हैं जिसके चलते यह डार्क ब्राउन कलर जैसा लगता है।

फ्रंट प्रोफाइल

इसमें गोल्ड इंसर्ट के साथ फ्रंट ग्रिल, ग्रिल सराउंड, टाटा लोगो और हेडलैंप कवरिंग दी गई है।

साइड प्रोफाइल

इस कार में रूफ रेल्स और डोर हैंडल्स पर गोल्ड इंसर्ट मिलते हैं। सफारी गोल्ड एडिशन में 18-इंच चारकोल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो सफारी एडवेंचर (ट्रॉपिकल मिस्ट) वेरिएंट में भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने 10,000 इलेक्ट्रिक कारें बेचने का आंकड़ा किया पार

रियर प्रोफाइल  

रियर साइड पर गोल्ड एडिशन में कंपनी का लोगो और और गोल्ड कलर में 'सफारी' बैजिंग दी गई है।

इंटीरियर

डैशबोर्ड

व्हाइट गोल्ड वेरिएंट में डैशबोर्ड पर व्हाइट मार्बल फिनिश के साथ गोल्ड इंसर्ट दिए गए हैं, वहीं इसके ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में ब्लैक मार्बल फिनिश मिलती है। इसमें डोर हैंडल्स, स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सराउंड और साइड एसी वेंट्स पर गोल्ड डिटेलिंग मिलती है। इसके व्हाइट गोल्ड वेरिएंट में गोल्ड स्ट्रिप दी गई है जो पूरे डैशबोर्ड तक फैली हुई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में ब्लैक स्ट्रिप मिलती है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

सीटें

गोल्ड एडिशन में व्हाइट कलर्ड लैदर सीटें गोल्ड स्टिचिंग के साथ दी गई है, वहीं इसके फ्रंट हेडरेस्ट पर #गोल्ड बैजिंग दी गई है।

नए फीचर्स  

सफारी गोल्ड एडिशन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं। यदि आप इसके 6-सीटर वेरिएंट को चुनते हैं तो इसमें आपको सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड सेकंड रो सीटें मिलेंगी। इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और एयर प्यूरीफायर भी दिए गए हैं। यही फीचर्स इसके एक्सजेड और एक्सजेड+ वेरिएंट में भी मिलते हैं।

एक जैसे पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस

इसके इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके गोल्ड एडिशन में भी 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल रहे हैं।

यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
keleto luho
Sep 26, 2021, 6:01:02 PM

It's much better riding a cycle than going through all tis articles.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience