पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: सितंबर 27, 2021 10:56 am । सोनू । फॉक्सवेगन टाइगन
- 613 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कई कारें चर्चा में रही। बीते सप्ताह यहां टाइगन और ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक लॉन्च हुई थी, वहीं एमजी एस्टर से पर्दा उठा था। इसके अलावा नई होंडा बीआर-वी और टाटा पंच के इंटीरियर की जानकारी भी सामने आई थी। पिछले सप्ताह कौनसी कार न्यूज रही सबसे ज्यादा चर्चाओं में, जानेंगे यहांः-
फोक्सवैगन टाइगन लॉन्च: फोक्सवैगन ने पिछले सप्ताह अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन को लॉन्च किया। इसका कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से रहेगा।
स्कोडा कुशाक का टॉप ऑटोमेटिक वेरिएंट हुआ ज्यादा सेफ: स्कोडा ने कुशाक एसयूवी के टॉप मॉडल स्टाइल के ऑटोमेटिक और डीजल वर्जन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और छह एयरबैग शामिल किए हैं जिससे यह वेरिएंट अब ज्यादा सुरक्षित हो गया है। यह देखिए कुशाक स्टाइल ऑटोमेटिक की पूरी जानकारी।
एमजी एस्टर फर्स्ट इंप्रेशन रिव्यू: एमजी मोटर ने एस्टर से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस अपकमिंग कार को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। यहां देखिए पहली नजर में कैसा इंपेक्ट डालती है एमजी एस्टर।
टाटा पंच के इंटीरियर से उठा पर्दा: टाटा मोटर्स ने माइक्रो एसयूवी पंच के इंटीरियर से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और बाकी सभी फीचर से 4 अक्टूबर को पर्दा उठाएगी।
नई होंडा बीआर-वी से इंडोनेशिया में उठा पर्दा: होंडा ने इंडोनेशिया में नई बीआर-वी से पर्दा उठा दिया है। हालांकि इस कार के भारत आने की संभावनाएं कम ही हैं।
एमजी हेक्टर सुपर वेरिएंट हुआ बंद: एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर के सेकंड बेस वेरिएंट सुपर को बंद कर दिया है।
ऑडी ई-ट्रोन जीटी लॉन्च: ऑटो ने भारत की पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान ई-ट्रोन जीटी को लॉन्च कर दिया है। इसे ई-ट्रोन जीटी और आरएस ई-ट्रोन जीटी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।