• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: सितंबर 23, 2021 02:22 pm | सोनू | फॉक्सवेगन टाइगन

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

  • फोक्सवैगन टाइगन डायनामिक और परफॉर्मेंस लाइन सीरीज में उपलब्ध है।
  • डायनामिक लाइन में कंफर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन वेरिएंट मिलते हैं जबकि परफॉर्मेंस लाइन में जीटी और जीटी प्लस वेरिएंट आते हैं।
  • इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इसमें 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस रखी गई है।

फोक्सवैगन टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

फोक्सवैगन टाइगन प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

कंफर्टलाइन

हाईलाइन

टॉपलाइन

जीटी

जीटी प्लस

1-लीटर टर्बो-मैनुअल

10.50 लाख रुपये

12.80 लाख रुपये

14.57 लाख रुपये

-

-

1-लीटर टर्बो-ऑटोमेटिक

-

14.10 लाख रुपये

15.91 लाख रुपये

-

-

1.5-लीटर टर्बो-मैनुअल

-

-

-

15 लाख रुपये

-

1.5-लीटर टर्बो-डीएसजी

-

-

-

-

17.50 लाख रुपये

टाइगन को एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा कुशाक भी बनी है। इसमें इंजन और ट्रांसमिशन भी कुशाक वाले ही मिलते हैं।

टाइगन के इंटीरियर में ड्यूल-टोन ब्लैक और लाइट ग्रे कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और डोर हैंडल पर सिल्वर फिनिश मिलती है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेड एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 115पीएस/175एनएम 1.0 लीटर और 150पीएस/250एनएम 1.5 लीटर की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडड दिया गया है, जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है। इसमें पावरफुल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

कंपनी इस कार के साथ 4 साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है जिसे सात साल तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोक्सवैगन टाइगन का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience