Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2025: दूसरे दिन विनफास्ट वीएफ 3, वीएफ 6, वीएफ 7, इसुजु डी-मैक्स इलेक्ट्रिक, 7 मारुति कॉन्सेप्ट कार, वेव ईवा और 2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 समेत ये कार हुई शोकेस या लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 19, 2025 01:11 pm | सोनू

ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन विनफास्ट और बीवाईडी ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस की

ऑटो एक्सपो 2025 का दूसरा दिन भी काफी शानदार रहा। एक्सपो के दूसरे दिन बीवाईडी, विनफास्ट और हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इसके अलावा वेव ईवा के रूप में भारत की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार भी हमें मिली, वहीं बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन एक्स3 को लॉन्च किया। यहां हम जानेंगे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास:

5 विनफास्ट कार शोकेस

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी विनफास्ट ने पांच नए मॉडल: वीएफ 3, वीएफ 6, वीएफ 7, वीएफ 8, और वीएफ ई34 को शोकेस किया। विनफास्ट ने अपने प्रोडक्ट के साथ भारत में पहली बार डेब्यू किया है, हालांकि अभी भारत में कंपनी की कोई भी कार बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इन पांच मॉडल में से विनफास्ट इस साल के आखिर तक वीएफ 6 और वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर सकती है।

इसुजु डी-मैक्स इलेक्ट्रिक

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसुजु डी-मैक्स बीईवी कॉन्सेप्ट को डिस्प्ले किया गया। इस पिकअप ट्रक का लुक नया है और इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए गए हैं, जो इसे आईसीई पावर्ड वर्जन से अलग दिखाते हैं। इसुजु ने इलेक्ट्रिक डी-मैक्स कॉन्सेप्ट में 66.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर सेटअप दिया हैm जिसका पावर आउटपुट 177 पीएस और 325 एनएम है।

नई एमजी कार शोकेस

एमजी ने एक्सपो के दूसरे दिन अपने तीन नए मॉडल: मैजेस्टर, आईएम 5 ईवी और नई एस्टर को शोकेस किया। मैजेस्टर भारत में एमजी की नई फ्लैगशिप एसयूवी होगी, जबकि एस्टर भारत में कंपनी की पहली स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार होगी।

बीवाईडी सीलियन 7 का डेब्यू

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे दिन बीवाईडी सीलियन 7 ईवी से पर्दा उठा। बीवाईडी सीलियन 7 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से मिलेगी। सीलियन 7 में 82.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 567 किलोमीटर तक है।

वेव ईवा लॉन्च

वेव ईवा भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी के अनुसार यह प्रत्येक दिन सोलर पेनल से 10 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

हुंडई आयनिक 9 शोकेस

आयनिक 9 कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में पहली बार भारत में शोकेस किया गया है। इसमें 110.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 620 किलोमीटर तक है। हुंडई ने इसकी भारत में लॉन्च टाइमलाइन अभी कंफर्म नहीं की है, हालांकि अगर ये गाड़ी यहां लॉन्च होती है तो इसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 और मिनी कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक लॉन्च

नई 2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 भारत में लॉन्च हो गई है जिसकी कीमत 75.80 लाख रुपये से शुरू होती है। 2025 एक्स3 को नए डिजाइन और मॉडर्न केबिन लेआउट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा मिनी कूपर एस का नया जेसीडब्ल्यू पैक वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 55.90 लाख रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई शोकेस

ऑटो एक्सपो 2025 में महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई को पहली बार पब्लिक शोकेस के लिए रखा गया है। इन महिंद्रा कार की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत