इसुजु डी-मैक्स बीईवी कॉन्सेप्ट को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किया गया शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 11:51 am । भानु । इसुज़ु डी-मैक्स
- 235 Views
- Write a कमेंट
- पहली बार बैंगकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में पहली बार शोकेस किया गया था इसे
- ब्लू इंसर्ट्स के साथ नई ग्रिल और अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है इसमें
- 66.9 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इसमें जिससे पेयर्ड है 177 पीएस की इलेक्ट्रिक मोटर
- फुल टाइम ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है इस ऑफ रोड पिकअप में
- भारत में लॉन्च होना अभी तय नहीं
बैंगकॉक इंटरनेशनल मोटर शो 2024 में डेब्यू करने वाले ऑल इलेक्ट्रिक इसुजु डी-मैक्स बीईवी कॉन्सेप्ट को अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी शोकेस किया गया है। इस पिकअप का लुक काफी फ्रैश है और इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे ये अपने आईसीई वर्जन से अलग नजर आ रहा है। क्या कुछ खास दिया गया है इसमें? जानिए आगे:
इसुजु डी-मैक्स बीईवी डिजाइन
इसुजु डी-मैक्स बीईवी कॉन्सेप्ट को नई 2 बार ग्रिल के साथ ब्लू इंसर्ट देकर अपडेट किया गया है। इसके ग्रिल का आधा लोअर पोर्शन बिल्कुल नया है जिसमें रग्ड एलिमेंट्स दिए गए हैं जो फॉगलैंप की हाउसिंग को कनेक्ट कर रहे हैं। इसमें हाई प्रोफाइल टायर दिए गए है जो ड्युअल टोन अलॉय में फिट किए गए हैं। डी-मैक्स इलेक्ट्रिक पिकअप में वर्टिकल पोजिशन वाली टेललाइट्स दी गई है। इसके कार्गो में 'इसुजु डी-मैक्स' का मॉनिकर के साथ कार्गो बैड के रियर साइड पोर्शन पर 'ईवी' की बैजिंग दी गई है।
इसुजु डी-मैक्स बीईवी पावरट्रेन
इसुजु ने ऑल इलेक्ट्रिक डी-मैक्स कॉन्सेप्ट में 66.9 केडब्ल्यूच का बैटरी पैक दिया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
बैटरी पैक |
66.9 केडब्ल्यूएच |
मोटर |
2 |
पावर |
177 पीएस |
टॉर्क |
325 एनएम |
ड्राइव टाइप |
ऑल व्हील ड्राइव |
डी-मैक्स के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की पेलोड कैपेसिटी 1,000 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।
भारत में संभावित लॉन्च और कंपेरिजन
इसुजु डी-मैक्स के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन का भारत में लॉन्च होना अभी कंफर्म नहीं हुआ है। यदि ये यहां लॉन्च किया जाता है तो इसका मुकाबला टोयोटा हाइलक्स के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर होगा।