• English
    • Login / Register

    एमजी मैजेस्टर ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

    संशोधित: जनवरी 18, 2025 07:35 pm | स्तुति | एमजी ग्लॉस्टर 2025

    • 283 Views
    • Write a कमेंट

    2025 एमजी मैजेस्टर की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एकदम नई है, लेकिन इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं  

    MG Majestor

    • एक्सटीरियर हाइलाइट में बड़ी ग्रिल, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट और नई कनेक्टेड टेललाइट शामिल हैं।

    • इंटीरियर और फीचर से पर्दा उठना बाकी है। 

    • इस गाड़ी में 2-लीटर डीजल इंजन और 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 

    • यह गाड़ी 2-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव वर्जन में उपलब्ध होगी। 

    • फेसलिफ्ट ग्लॉस्टर की कीमत 46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

    एमजी मैजेस्टर से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। यह भारत में कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार है। एमजी मैजेस्टर एसयूवी में एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसमें मौजूदा ग्लॉस्टर वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।  मैजेस्टर ग्लॉस्टर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन है, लेकिन कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह इस फुल साइज़ एसयूवी को इससे रिप्लेस नहीं करेगी और इसकी बिक्री भी जारी रखेगी।  नई एमजी मैजेस्टर में क्या कुछ मिलेगा ख़ास जानेंगे इसके बारे में आगे :-   

    2025 एमजी मैजेस्टर डिजाइन 

    MG Majestor

    2025 एमजी मैजेस्टर कार में आगे की तरफ ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट के साथ बड़ी ग्रिल, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट और स्लीक एलईडी डीआरएल्स दी गई है। 

    साइड प्रोफाइल पर इसमें 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और दोनों साइड पर फुटस्टेप दिए गए हैं। इस गाड़ी में ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स, आउटसाइड रियर मिरर (ओआरवीएम्स), रूफ और ए, बी और सी-पिलर दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रहे हैं। पीछे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।  

    इंटीरियर  

    एमजी ने अपकमिंग मैजेस्टर एसयूवी के इंटीरियर से पर्दा नहीं उठाया है। अनुमान है कि इसके इंटीरियर में एमजी की दूसरी कारों की तरह प्रीमियम मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आएगी। 

    फीचर व सेफ्टी  

    अनुमान है कि इसमें ड्यूल स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए कई सारे एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिल सकते हैं।  

    इंजन ऑप्शन 

    MG Majestor Debuts At The Auto Expo 2025

    एमजी मैजेस्टर में मौजूदा ग्लॉस्टर वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-   

    इंजन 

    2-लीटर डीजल 

    2-लीटर ट्विन डीजल इंजन 

    पावर 

    161 पीएस 

    216 पीएस 

    टॉर्क 

    373 एनएम 

    478 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    8-स्पीड एटी 

    8-स्पीड एटी 

    इसमें 2-लीटर डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है, जबकि ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है।  

    प्राइस व कंपेरिजन 

    MG Majestor rear

    एमजी मैजेस्टर की कीमत 46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।  

     

    was this article helpful ?

    एमजी ग्लॉस्टर 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience