विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
संशोधित: जनवरी 18, 2025 02:16 pm | स्तुति | विनफास्ट वीएफ6
- 92 Views
- Write a कमेंट
वीएफ 6 एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 399 किलोमीटर तक है
-
विनफास्ट वीएफ6 कार में स्लीक व फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है।
-
वीएफ 6 एक 2-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।
-
इस गाड़ी में 59.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 410 किलोमीटर है।
-
विनफास्ट वीएफ 6 को सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
विनफास्ट वीएफ 6 से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है। इस कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की डिजाइन स्लीक व फ्यूचरिस्टिक है और यह गाड़ी फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) कॉन्फिगरेशन में पेश की गई है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 399 किलोमीटर है। विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ मिलता है ख़ास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
स्लीक व फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
वीएफ 6 कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। आगे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं जिसके नीचे की तरफ हेडलाइट पोजिशन की गई हैं। इसमें ड्राइवर साइड फेंडर पर चार्जिंग फ्लैप दिया गया है, जबकि अलॉय व्हील्स पर इसमें ड्यूल-टोन फिनिश दी गई है जिससे यह काफी स्टाइलिश नजर आते हैं। पीछे की तरफ इसमें चौड़ी एलईडी टेललाइट दी गई हैं जो फ्रंट पर दी गई डीआरएल्स के जैसी लगती है।
प्रीमियम इंटीरियर
विनफास्ट वीएफ 6 के केबिन में डार्क ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट टच इंसर्ट दिए गए हैं जो इसके केबिन को प्रीमियम लुक देते हैं। वीएफ 6 कार 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी।
इस गाड़ी में 12.9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलते हैं।
पावरट्रेन डिटेल
विनफास्ट वीएफ 6 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 59.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन मिलती है। इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
59.6 केडब्ल्यूएच |
59.6 केडब्ल्यूएच |
डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज |
410 किलोमीटर |
379 किलोमीटर |
पावर |
177 पीएस |
204 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
310 एनएम |
ड्राइव टाइप |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी)
प्राइस व लॉन्च
विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 35 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।