विनफास्ट वीएफ 3 इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
संशोधित: जनवरी 18, 2025 03:52 pm | सोनू | विनफास्ट vf3
- 212 Views
- Write a कमेंट
विनफास्ट वीएफ 3 एक 2-डोर स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 215 किलोमीटर तक है
-
विनफास्ट की योजना जल्द भारत में एंट्री करने की है और वीएफ 3 कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।
-
इसमें ट्रेडिक्शनल बॉक्सी डिजाइन और प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है जो कार के चारों ओर फैली हुई है।
-
केबिन में ब्लैक डैशबोर्ड थीम दी गई है और इसमें चार पैसेंजर बैठ सकते हैं।
-
इसमें 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 41 पीएस और 110 एनएम रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
-
इसे 2025 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
विनफास्ट वीएफ 3 एक छोटी 2-डोर इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। अगर वीएफ 3 यहां लॉन्च होती है तो यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक होगी और इसका सीधा मुकाबला एमजी कॉम्पैक्ट ईवी से रहेगा। विनफास्ट वीएफ 3 में क्या कुछ खास मिलता है, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
विनफास्ट वीएफ 3: डिजाइन
विनफास्ट वीएफ 3 एक छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसमें एमजी कॉमेट ईवी की तरह केवल 2 डोर दिए गए हैं। वीएफ 3 में बॉक्सी डिजाइन थीम के साथ आगे की तरफ एक क्रोम ग्रिल दी गई है जिसमें दोनों कॉर्नर में हेडलाइट लगी है। इसका बंपर ब्लैक कलर में है जो प्लास्टिक बॉडी क्लेडिंग में मर्ज है और ये बॉडी क्लेडिंग कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। विनफास्ट वीएफ 3 में अलॉय व्हील और स्टील व्हील दोनों का विकल्प विकल्प दिया गया है।
आगे की तरह पीछे टेलगेट पर भी वी-शेप्ड गार्निश दी गई है जो टेल लाइट में इंटीग्रेटेड है। इसका पीछे वाले बंपर भी ब्लैक कलर में है और ये भी साइड क्लेडिंग में मर्ज है।
यह भी पढ़ें: विनफास्ट वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
विनफास्ट वीएफ 3: केबिन और फीचर
इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का केबिन ऑल-ब्लैक कलर थीम में है और इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। वीएफ 3 में 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं, हालांकि पीछे वाली सीट पर जाने के लिए आपको इसकी आगे वाली को-ड्राइवर सीट को फोल्ड करना होता है। इसमें वी-शेप्ड सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं जिनके चारों ओर क्रोम गार्निश दी गई है।
वीएफ 3 की फीचर लिस्ट में 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, और फ्रंट पावर्ड विंडो शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: विनफास्ट वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
विनफास्ट वीएफ 3: रेंज
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में विनफास्ट वीएफ 3 इलेक्ट्रिक कार एक बैटरी पैक में उपलब्ध है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 215 किलोमीटर है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
स्पेसिफिकेशन |
विनफास्ट वीएफ 3 |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
पावर |
43.5 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
एसेलरेशन (0-50 किलोमीटर प्रति घंटे) |
5.3 सेकंड |
ड्राइव टाइप |
रियर-व्हील-ड्राइव |
विनफास्ट वीएफ 3: प्राइस और कंपेरिजन
विनफास्ट वीएफ 3 की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर ईवी के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: विनफास्ट वीएफ8 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा