विनफा स्ट वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 11:20 am । स्तुति । विनफास्ट वीएफ7
- 138 Views
- Write a कमेंट
विनफास्ट वीएफ 7 प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी केटेगरी की कार होगी जिसका मुकाबला अपकमिंग बीवाईडी सिलियन 7, हुंडई आयोनिक 6 और किआ ईवी6 से रहेगा
-
विनफास्ट वीएफ 7 में मॉडर्न डिजाइन और मिनिमल इंटीरियर दिया गया है।
-
यह गाड़ी दो वेरिएंट में पेश की गई है और इसमें सिंगल 75.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं।
-
इसमें 15-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
विनफास्ट वीएफ 7 की कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
विनफास्ट ने वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी से 2025 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा दिया है। वीएफ 7 कार की कीमत फिलहाल सामने आनी बाकी है। कंपनी ने इस गाड़ी को प्रीमियम ईवी केटेगरी में पोजिशन किया है। यहां हमनें वीएफ7 एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे यहां :-
विनफास्ट वीएफ 7 डिजाइन
विनफास्ट ने वीएफ 7 में क्लीन डिजाइन अप्रोच अपनाई है। आगे की तरफ इसमें स्लीक एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं जिसके नीचे की तरफ हेडलाइट पोजिशन की हुई है। इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद इसमें ट्रेडिशनल हनीकॉम्ब ग्रिल दी गई है जो इसके लुक को आकर्षक दिखाती है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें उभरा हुआ व्हील आर्क और बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसमें फ्लश फिटेड डोर हैंडल दिए गए हैं जो इसके एक्सटीरियर को प्रीमियम टच देते हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और ब्लैक कलर का रियर बंपर दिया गया है जो इसे दमदार लुक देता है। वीएफ 7 कार की लंबाई 4,545 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,635 मिलीमीटर है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज 2,840 मिलीमीटर है।
इंटीरियर
वीएफ7 के इंटीरियर में भी मिनिमल डिजाइन मिलती है। इसमें डैशबोर्ड पर केवल फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिससे इसे क्लीन लुक मिलता है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की तरफ ड्राइव मोड सिलेक्शन के लिए कुछ बटन दिए गए हैं, जबकि इसके सेंटर कंसोल में अच्छी खासी स्टोरेज स्पेस मिलती है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ कई सारे सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं।
वीएफ 7 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं दिया गया है, इसकी बजाए इसमें हेडअप डिस्प्ले मिलता है जो इस गाड़ी से जुड़ी जरूरी जानकारी देने में मदद करेगा।
विनफास्ट वीएफ 7 फीचर
विनफास्ट वीएफ 7 में 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी मिलते हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं।
विनफास्ट वीएफ 7 रेंज व पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन
विनफास्ट वीएफ 7 में सिंगल 75.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन यह दो ट्यूनिंग में आता है। इसके बेस वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (204 पीएस/310 एनएम) के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (354 पीएस/500 एनएम) के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। इसके सिंगल मोटर-फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर है, जबकि ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 431 किलोमीटर है।
विनफास्ट वीएफ 7 प्राइस व कंपेरिजन
विनफास्ट वीएफ 7 की प्राइस फिलहाल सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई, बीवाईडी सिलियन 7, हुंडई आयोनिक 6 और किआ ईवी 6 से रहेगा।