• English
  • Login / Register

एमजी आईएम 5 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस,जानिए क्या खास है इस इलेक्ट्रिक सेडान में

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 04:00 pm । भानु

  • 242 Views
  • Write a कमेंट

 

  • एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स और दूसरे ड्राइवर्स को मैसेज डिस्प्ले करने के लिए स्क्रीन दी है इसके रियर में 
  • योक स्टीयरिंग व्हील और 3 डिस्प्ले दी गई है इसके केबिन में 
  • स्क्रीन्स के अलावा पैनोरमिक ग्लास रूफ और ड्युअल वायरलेस फोन चार्जर्स भी दिए गए हैं इसमें 
  • 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं आईएम5 में 
  • एमजी की ओर से इसे भारत में लॉन्च किए जाने का ऐलान करना अभी बाकी

आईएम 5 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। बता दें कि आईएम मोटर्स एसएआईसी ग्रुप का ही हिस्सा है जो चीन में एमजी का कामकाज संभालता है। इस इलेक्ट्रिक कार को जेनेवा ऑटो शो 2024 में भी शोकेस किया गया था और इसे यूरोपियन मार्केट में 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक सेडान के बारे में आगे जानिए सबकुछ:

एक्सटीरियर

MG iM 5 EV

एमजी आईएम5 के एक्सटीरियर का डिजाइन काफी स्लीक है जो हर एंगल से एयरोडायनैमिक नजर आती है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी यूनिट के साथ स्लीक और वेवी डिजाइन वाली हेडलाइट दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और ब्लैक फिनिशिंग वाले फ्रंट बंपर पर सी शेप्ड एयर इनलेट्स दिए गए हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और 19 इंच एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन्हें 20 इंच की यूनिट तक अपग्रेड भी कराया जा सकता है। 

इस कार के बैक पोर्शन में ब्लैक स्ट्रिप पर वेवी एलईडी लाइट बार दी गई है। हालांकि, आईएम5 में पिक्सलेटेड पैटर्न वाली डिस्प्ले भी दी गई है जिसके जरिए दूसरे ड्राइवर्स को मैसेज दे सकते हैं। 

एमजी की इस सेडान का डायमेंशन इस प्रकार से है:

क्राइ​टीरिया 

डायमेंशंस

लंबाई

4931  मिलीमीटर

चौड़ाई

1960  मिलीमीटर

ऊंचाई

1474  मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2950  मिलीमीटर

इंटीरियर

MG iM 5 EV

एमजी आईएम5 का इंटीरियर डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है जो कि भारत में मौजूद अब तक किसी कार में नहीं देखा गया है। इसमें योक टाइप स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो ग्लोबल मार्केट्स में टेस्ला या लेक्सस की कुछ ही कारों में नजर आता है। इसमें बड़ी सी टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले भी दी गई है। इसके अलावा इसमें इंस्टरुमेंटेशन भी टचस्क्रीन में ही दिख जाता है। साथ ही इसमें स्लीक एसी वेंट्स और इस इलेक्ट्रिक कार के सभी फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है। 

फीचर्स और सेफ्टी

MG iM 5 EV

फीचर्स की बात करें तो एमजी आईएम5 ईवी में 26.3 इंच टचस्क्रीन और 15.5 इंच पैसेंजर डिस्प्ले का ड्युअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरे कंट्रोल्स को ऑपरेट करने के लिए 10.5-इंच की सेंट्रल डिस्प्ले, 21 स्पीकर साउंड सिस्टम और 256 कलर वाला एंबिएंट लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है। साथ ही इस सेडान में ड्युअल जोन एसी,पावर्ड टेलगेट और कूलिंग फंक्शंस के साथ दो 50 वॉट के वायरलेस फोन चार्जर भी दिए गए हैं। दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसमें भी व्हीकल 2 लोड का फंक्शन भी दिया गया है। वहीं इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं और इसमें हीटिंग,मेमोरी और रिवर्सिंग के दौरान ऑटोमैटिक टिल्ट का भी फंक्शन दिया गया है। 

सेफ्टी के लिए इस कार में इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर दोनों सीटों के पैसेंजर्स  के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं । इनके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ​ब्रेकिंग जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

एमजी आईएम5 में तीन बैटरी पैक के ऑप्शंस और दो ड्राइवट्रेन सेटअप दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

बैटरी पैक

75 किलोवाट

83 किलोवाट

100 किलोवाट

इलेक्ट्रिक मोटर्स की संख्या

1

1

1

2 (प्रत्येक धुरी पर एक)

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी)

रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी)

रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी)

ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)

पावर

216 पी.एस

248 पी.एस

300 पीएस

579 पीएस (कंबाइंड)

टॉर्क

450 एनएम

500 एनएम

500 एनएम

800 एनएम (कंबाइंड)

दावाकृत रेंज (सीएलटीसी*)

650 किलोमीटर

710 किलोमीटर

850 किलोमीटर

780 किलोमीटर

*सीएलटीसी = चाइना लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल

एमजी आईएम 5 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2 सेकंड्स का समय लगेगा। 

संभावित कीमत और लॉन्च

MG iM 5 EV

एमजी ने आईएम 5 सेडान को भारत में लॉन्च करने की संभावनओं पर अभी कोई संकेत नहीं दिया है। यदि ये यहां लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience