• English
    • Login / Register

    बीवाईडी सीलियन 7 ईवी से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा, 4 कलर ऑप्शन में आएगी यह कार

    प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 11:06 am । स्तुतिबीवाईडी सीलायन 7

    • 183 Views
    • Write a कमेंट

    बीवाईडी ने सीलियन 7 ईवी के साथ कोई ड्यूल टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया है

    BYD Sealion 7 Colour Options

    • बीवाईडी सीलियन 7 ईवी से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है।

    • यह गाड़ी चार मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

    • अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं।

    • सीलियन 7 ईवी में रोटेटेबल 15.6-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, और व्हीकल-2-लोड (वी2एल) जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    • सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग्स और एडीएएस फीचर दिए गए हैं।   

    बीवाईडी सीलियन 7 ईवी ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। यह गाड़ी चार मोनोटोन कलर ऑप्शन में आएगी। कंपनी ने इसमें कोई ड्यूल टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया है। यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस गाड़ी के साथ दिए जाने वाले कलर ऑप्शन की पूरी डिटेल नीचे देख सकते हैं। 

    बीवाईडी सीलियन 7 : कलर ऑप्शन 

     Atlantis Gray shade

    • एटलांटिस ग्रे कलर सीलियन 7 एसयूवी को फ्रेश और एनर्जेटिक लुक देगा जिससे यह गाड़ी अच्छी रोड प्रजेंस देगी।  

    Shark Gray Shade

    • शार्क ग्रे कलर सीलियन 7 को एलिगेंट लुक देगा। 

    Cosmos Black

    • कॉसमॉस ब्लैक कलर कार को प्रीमियम लुक देगा। इस कलर ऑप्शन के साथ यह गाड़ी रोड पर अच्छी प्रजेंस देगी। यदि आप स्टाइलिश एस्थेटिक्स चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। 

    Aurora White

    • ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन बीवाईडी ईवी को क्लीन लुक देगा। यह कलर ऑप्शन उन लोगों के लिए अच्छा है जो स्टाइलिश लुक वाली कार चाहते हैं। 

    बीवाईडी सीलियन 7 एसयूवी में कोई ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है। सीलियन 7 के मुकाबले में मौजूद हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 में भी ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं मिलता है। 

    बीवाईडी सीलियन 7 : बैटरी पैक

    अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सीलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन, और सिंगल व ड्यूल-मोटर सेटअप का विकल्प दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    वेरिएंट

    प्रीमियम

    परफॉर्मेंस

    बैटरी पैक

    82.56 केडब्ल्यूएच

    82.56 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    2

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    पावर

    313 पीएस

    530 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    690 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    567 किलोमीटर

    542 किलोमीटर

    सीलियन 7 ईवी डीसी फास्ट चार्जर से 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

    बीवाईडी सीलियन 7 ईवी: प्राइस और कंपेरिजन

    बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।

    was this article helpful ?

    बीवाईडी सीलायन 7 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience