• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस: फुल चार्ज में 656 किलोमीटर की देती है रेंज, कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 04:51 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सईवी 9ई

  • 216 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी, जबकि इसके अन्य वेरिएंट की प्राइस और बुकिंग टाइमलाइन का खुलासा मार्च 2025 के आखिर तक होगा

Mahindra XEV 9e auto expo 2025

  • एक्सईवी 9ई महिंद्रा की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है।

  • इसमें वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी हेडलाइट, स्लोपिंग रूफलाइन, और 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • केबिन में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले, इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और लेदरेट सीटें दी गई है।

  • इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, सेल्फी कैमरा, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 656 किलोमीटर तक है।

  • इसकी कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

हाल ही में महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल की प्राइस का खुलासा किया गया था, और अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डिस्प्ले के लिए रखा है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल ‘पैक थ्री’ की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी और इस वेरिएंट की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी। वहीं इस गाड़ी के अन्य वेरिएंट की प्राइस मार्च 2025 के आखिर तक सामने आएगी। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: एक्सटीरियर

Mahindra XEV 9e front

महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार को कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और क्लोज्ड ऑफ ग्रिल से अलग लुक दिया गया है। इसके बंपर का नीचे वाला पोर्शन ब्लैक कलर में है और यहां स्टाइलिश स्किड प्लेट दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां एक्सईवी 9ई में स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है जो कार के पीछे वाले हिस्से में नीचे की तरफ जा रही है, जिससे इसे एसयूवी-कूपे डिजाइन मिल रही है। इसमें 19-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, और व्हील आर्क पर ब्लैक क्लेडिंग दी गई है जो इसकी पूरी लंबाई तक फैली हुई है।

Mahindra XEV 9e auto expo 2025

पीछे की तरफ इसमें आगे की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसका पीछे वाला बंपर ब्लैक कलर में है और इस पर क्रोम एप्लिक दिया गया है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: केबिन

Mahindra XEV 9e interior

एक्सईवी 9ई के केबिन का डिजाइन सिंपल लेकिन फ्यूचरिस्टिक है। इसके डैशबोर्ड पर तीन 12.3-इंच स्क्रीन, और इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए बटन दिए गए हैं, और 10 सेकंड एडिशनल पावर बूस्ट के लिए ‘बूस्ट मोड’ बटन भी दिया गया है।

इसके सेंटर कंसोल में इंफोटेनमेंट सिस्टम कंट्रोल्स और गियर सिलेक्टर दिया गया है। इसमें दो कप होल्डर और एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इसकी सीटों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढी है और सभी सीट के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: फीचर और सेफ्टी

Mahindra XEV 9e And BE 6e Launched In India, Prices Start From Rs 18.90 Lakh

एक्सईवी 9ई में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिनमें लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, 400-वॉट 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, और वेंटिलेटेड व पावर्ड फ्रंट सीट शामिल है। इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।

अभी तक एक्सईवी 9ई का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है। हालांकि पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), पार्क असिस्ट, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई6 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, परफॉर्मेंस और रेंज

महिन्द्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

पावर

231 पीएस

286  

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2)

542 किलोमीटर

656 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 175 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। इसके अलावा इसके साथ महिंद्रा दो होम चार्जर: 7.3 केडब्ल्यूएच और 11.2 केडब्ल्यूएच का विकल्प भी मिल रहाहै, हालांकि इनके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। इसमें तीन ड्राइव मोड: रेंज, एवरीडे, और रेस दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra XEV 9e auto expo 2025

महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे बीवाईडी एटो 3, और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता ह। स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई आयनिक 5 से भी है जो इससे काफी महंगी इलेक्ट्रिक कार है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सईवी 9ई

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience