English | हिंदी
विनफ ास्ट वीएफ ई34 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 10:16 am । स्तुति
- 65 Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 277 किलोमीटर है
विनफास्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारतीय बाजार के लिए अपने कई सारे नए मॉडल्स शोकेस कर रही है। इसमें विनफास्ट वीएफ ई 34 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है जिसमें सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सर्टिफाइड रेंज 277 किलोमीटर है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल यह कंफर्म नहीं किया है कि भारत में यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी या नहीं।
was this article helpful ?