नई एमजी एस्टर से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 11:01 am । सोनू । एमजी एस्टर 2025
- 112 Views
- Write a कमेंट
नई एमजी एस्टर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा और ये भारत में इस इंजन वाली पहली एमजी कार होगी
नई एमजी एस्टर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। इससे पहले अपडेट एस्टर से अगस्त 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा था और अब कंपनी ने कहा है कि इसे भारत में जल्द उतारा जाएगा। न्यू एमजी एस्टर को नए डिजाइन, कुछ अतिरिक्त फीचर और नए हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश किया जाएगा। यहां देखिए इस अपकमिंग कार में क्या कुछ खास मिलेगा:
एक्सटीरियर
एमजी एस्टर में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, और हनीकॉम्ब मैश एलिमेंट के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है। इसमें सी-शेप्ड एयर इनटेक भी दिए गए हैं।
साइड में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और ब्लैक बॉडी क्लेडिंग पर एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेल लाइट और सिल्वर असेंट के साथ नया बंपर दिया गया है।
केबिन
नई एस्टर गाड़ी के केबिन में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसका टॉप और बॉटम पोर्शन फ्लैट है और इसमें हेक्सागोनल एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। इसका सेंटर कंसोल नया है, जिसमें नया एयरक्राफ्ट-स्टाइल गियर लिवर, दो कपहोल्डर, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी सभी सीटों पर एडजस्टेबल एडजस्टेबल और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
यह भी पढ़ें: एमजी साइबरस्टर ईवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
फीचर और सेफ्टी
फीचर्स की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध एस्टर कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड फ्रंट सीट और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
ये सभी फीचर भारत आने वाली नई एमजी एस्टर में भी दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एमजी मैजेस्टर ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
इंजन
न्यू एस्टर में 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल |
पावर |
196 पीएस |
टॉर्क |
465 एनएम |
गियरबॉक्स |
3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन |
यह भी पढ़ें: एमजी एम9 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
नई एमजी एस्टर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, और स्कोडा कुशाक से रहेगा।
यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस