एमजी एम9 से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
- 212 Views
- Write a कमेंट
एमजी एमजी9 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है जिसे कंपनी की ‘सिलेक्ट’ डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा
-
एमजी एम9 प्रीमियम एमपीवी को नई ‘सिलेक्ट’ डीलरशिप के जरिए बेचेगी।
-
एम9 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
-
इसमें पतले एलईडी डीआरएल, 19-इंच अलॉय व्हील, और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं।
-
केबिन हाइलाइट में पावर्ड रियर स्लाइडिंग डोर, ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, और सिंगल पेन यूनिट के साथ पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
-
इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एमजी एम9 प्रीमियम एमपीवी कार से पर्दा उठा है। एम9 को भारत में एमजी के प्रीमियम आउटलेट ‘सिलेक्ट’ के जरिए बेचा जाएगी। एमजी एम9 इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:
एमजी एम9 डिजाइन
पहली बार देखने में एमजी एम9 काफी बड़ी और ऊंची नजर आती है। इसकी लंबाई 5207 मिलीमीटर है जो टोयोटा वेलफायर से भी बड़ी है। इसका आगे का लुक पतले एलईडी डीआरएल के साथ एकदम साफ-सुथरा है, जबकि स्टाइलिश फ्रंट बंपर इसे मस्क्यूलर अपीयरेंस दे रहे हैं। साइड से भी यह कार काफी बॉक्सी है और राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें सिल्वर फिनिश साइड बॉडी क्लेडिंग और विंडोलाइन पर सिल्वर गार्निश दी गई है जो इसे साइड से प्रीमियम टच दे रहे हैं। पीछे की तरफ एम9 में कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स और पीछे वाले बंपर पर क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है।
एमजी एम9 इंटीरियर
एम9 का केबिन काफी सिंपल और साफ-सुथरा है। इसमें ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें तीन स्क्रीन: एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है।
इसके डैशबोर्ड के नीचे वाले पोर्शन पर टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल्स दिए गए हैं जो केबिन को प्रीमियम फील देते हैं, वहीं सेंटर कंसोल पर काफी सारे स्टोरेज स्पेस के साथ कप होल्डर और एक वायरलेस फोन चार्जिंग पेड दिया गया है। इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है और इसमें पावर्ड रियर स्लाडिंग डोर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस, 1 फरवरी को होगी लॉन्च
एमजी एम9 फीचर
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एम9 इलेक्ट्रिक कार में सिंगल-पैन यूनिट के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, फ्रंट पैसेंजर के लिए डिस्प्ले, वेंटिलेशन और 8 मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए एम9 में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
एमजी एम9 बैटरी पैक और रेंज
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एमजी एम9 में 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 244 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई होती है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 430 किलोमीटर है। एमजी एम9 120 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 30 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
एमजी एम9 कंपेरिजन
एमजी एम9 का मुकाबला टोयोटा वेलफायर, लेक्सस एलएम, और किआ कार्निवल से है।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 17.99 लाख रुपए से शुरू