एमजी साइबरस्टर ईवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 05:34 pm । स्तुति । एमजी साइबरस्टर
- 228 Views
- Write a कमेंट
एमजी साइबरस्टर ईवी में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह 450 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करेगी।
- एमजी साइबरस्टर ईवी में एलईडी-प्रोजेक्टर हेडलाइट, सीजर डोर और 20-इंच तक के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
- इंटीरियर में चार स्क्रीन, स्पोर्ट सीटें और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है।
- इस गाड़ी में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
- इसमें ड्यूल मोटर दी गई हैं जिसका संयुक्त आउटपुट 510 पीएस और 725 एनएम है।
- साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह 443 किलोमीटर (संयुक्त) की रेंज तय करेगी।
एमजी साइबरस्टर ईवी भारत में शोकेस हो गई है। यह एमजी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी के प्रीमियम आउटलेट सिलेक्ट से बेचा जाएगा। एमजी साइबरस्टर पहली इलेक्ट्रिक 2-डोर कन्वर्टिबल कार है जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इस गाड़ी को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। साइबरस्टर ईवी में क्या कुछ मिलता है ख़ास डालेंगे इस पर एक नजर :-
एमजी साइबरस्टर : एक्सटीरियर
एमजी साइबरस्टर में आगे की तरफ एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और क्रोम एमजी लोगो दिया गया है। इसमें फ्रंट बंपर पर ब्लैक लोअर ग्रिल के साथ फंक्शनल एयर वेंट्स दिए गए हैं जो बैटरी पैक और इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्ट को ठंडा रखने के काम आएंगे। आगे की तरफ इसमें शार्प कट और क्रीज लाइंस भी दी गई हैं जो इसे स्पोर्टी लुक दे रही है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें दोनों साइड पर सीजर डोर दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 20-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) दिए गए हैं जिस पर टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड हैं।
पीछे की तरफ इसमें एरो-शेप्ड एलईडी टेललाइट और इन्वर्टेड यू-शेप्ड लाइट बार दिया गया है।
एमजी साइबरस्टर : इंटीरियर
नई एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर फ्यूचरिस्टिक है। केबिन के अंदर इसमें ट्राई-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप दिया गया है जिसके तहत ड्राइवर डिस्प्ले के लिए दो स्क्रीन (7-इंच यूनिट और 10.25-इंच यूनिट) और एक 7-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एसी कंट्रोल्स के लिए भी अतिरिक्त स्क्रीन भी दी गई है जिसे सेंटर कंसोल पर पोज़िशन किया गया है। इसके डैशबोर्ड की स्टाइलिंग फाइटर जेट की तरह लगती है।
केबिन के अंदर इसमें स्पोर्टी सीटें, ऑडियो कंट्रोल्स के साथ मल्टी-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्टीयरिंग व्हील पर लॉन्च कंट्रोल के लिए राउंड डायल और रिजनरेशन मोड को एडजस्ट करने के लिए पैडल शिफ्टर भी दिए गए हैं।
एमजी साइबरस्टर : फीचर व सेफ्टी
एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक ओपनेबल और फोल्डेबल रूफ, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल हीटेड सीटें और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।
साइबरस्टर भारतीय वर्जन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
एमजी साइबरस्टर : बैटरी पैक व रेंज
एमजी साइबरस्टर में सिंगल बैटरी पैक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएंगी जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगे :-
बैटरी पैक |
77 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
2 (हर एक्सेल पर एक-एक) |
पावर |
510 पीएस |
टॉर्क |
725 एनएम |
डब्यलूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज |
443 किलोमीटर (संयुक्त) |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
साइबरस्टर अंतरराष्ट्रीय वर्जन में भी सिंगल मोटर (रियर एक्सेल पर माउंट) के साथ 77 किलोवाट बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, लेकिन इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है।
एमजी साइबरस्टर : कंपेरिजन
एमजी साइबरस्टर का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, लेकिन यह बीएमडब्ल्यू जेड4 के मुकाबले अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन है।