ऑटो एक्सपो 2025 : नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 75.80 लाख रुपए से शुरू
संशोधित: जनवरी 18, 2025 10:27 am | स्तुति | बीएमडब्ल्यू एक्स3
- 85 Views
- Write a कमेंट
2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 में नई एक्सटीरियर डिजाइन और मॉडर्न केबिन लेआउट दिया गया है।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में नई हेडलाइट, ग्रिल और नए इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
-
इसमें ऑल-ब्लैक केबिन के साथ लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और सीटें दी गई है।
-
नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार में 14.9 इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इस एसयूवी कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2-लीटर डीजल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।
चौथी जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स3 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 75.80 लाख रुपए (एक्स -शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार का एक्सटीरियर व इंटीरियर बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से काफी इंस्पायर्ड है। बीएमडब्ल्यू एक्स3 भारतीय वर्जन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 कार में क्या कुछ मिलता है खास चलिए डालते हैं इस पर एक नजर :-
नई डिजाइन
बीएमडब्ल्यू एक्स3 में आगे की तरफ बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके पास में नए डीआरएल सिग्नेचर के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट पोजिशन की हुई हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यह एसयूवी कार लुक्स में काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी लगती है। राइडिंग के लिए इसमें.. इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। इसके रियर साइड का लुक पतली वाय-शेप्ड टेललाइट के चलते बीएमडब्ल्यू एक्सएम कार से काफी मिलता जुलता लगता है। इसमें नंबर प्लेट को अब बंपर पर शिफ्ट कर दिया गया है।
मॉडर्न केबिन लेआउट
2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 में नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है जिसके साथ कई सारे एम्बिएंट लाइटिंग एलिमेंट मिलते हैं जो इसे पहले से काफी मॉडर्न लुक देते है। इसमें 14.9 इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 15-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मल्टीपल कलर के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, एडीएएस फीचर्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
पावर |
190 पीएस |
197 पीएस |
टॉर्क |
310 एनएम |
400 एनएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी |
ड्राइव टाइप |
एडब्ल्यूडी |
एडब्ल्यूडी |
कंपेरिजन
बीएमडब्ल्यू एक्स3 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और ऑडी क्यू5 से है।