• English
  • Login / Register

भारत में मई 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 6 कारें

संशोधित: मई 02, 2023 11:59 am | सोनू | मारुति जिम्नी

  • 233 Views
  • Write a कमेंट

मई में उन दो कारों को भी उतारा जा सकता है जिनका इस साल सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है

भारत के कार बाजार के लिए मई महीना भी खास रहने वाला है। इस महीने कई नई कारें लॉन्च होने वाली है, जिनमें से कुछ गाड़ियां तो ऐसी होंगी जिनका पिछले एक साल से इंतजार किया जा रहा है। मारुति इस महीने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग कार को उतार सकती है, वहीं किया मोटर्स की तरफ से भी कुछ अच्छी न्यूज आ सकती है। यहां हमने उन टॉप 6 कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें मई 2023 में लॉन्च किया जा सकता हैः

मारुति जिम्नी

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू

Maruti Jimny side

मारुति जिम्नी से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था और अब इस महीने कंपनी इसकी प्राइस का खुलासा कर सकती है। जिप्सी की जगह लेने वाली 5-डोर थार में 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलेगी। मारुति सुजुकी जिम्नी में 103पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसकी फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल होंगे। यह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर देगी।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

संभावित कीमत: 7.35 लाख रुपये से शुरू

Tata Altroz CNG

टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन को मई के शुरुआती दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। अल्ट्रोज सीएनजी का हाइलाइट फीचर इसका ड्यूल सिलेंडर सेटअप है जिससे इसमें दूसरी सीएनजी कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया जाएगा जो 73.5पीएस की पावर और 103एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी से रहेगा।

हुंडई एक्सटर

संभावित कीमत: 6 लाख रुपये से शुरू

Hyundai Exter

हुंडई की ऑल-न्यू एसयूवी कार से भारत में मई में पर्दा उठ सकता है। एक्सटर एक माइक्रो एसयूवी कार होगी जिसे वेन्यू के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसे बॉक्सी और ऊंचा बॉडी स्टांस दिया जाएगा। इसकी फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग तक और रियर कैमरा जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

किया सेल्टोस 2023

संभावित कीमत: 11 लाख रुपये से शुरू

2023 Kia Seltos

हम उम्मीद कर रहे हैं कि मई में फेसलिफ्ट किया सेल्टोस से पर्दा उठ सकता है या फिर इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ सकती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। यह पहले से ही एक फीचर लोडेड कार है जिसमें टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए नई ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड फ्रंट सीटें और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। फेसलिफ्ट मॉडल में कैरेंस वाला 160पीएस .5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।

बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई

संभावित कीमत: 90 लाख रुपये

BMW X3 M40i

बीएमडब्ल्यू एक्स3 के स्पोर्टी वर्जन की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसकी लॉन्चिंग मई में होगी। एम40आई वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ‘एम स्पोर्ट’ स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे रेगुलर एक्स3 वेरिएंट्स ज्यादा अग्रेसिव लुक देते हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई में 3-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 360पीएस की पावर और 500एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे महज 4.9 सेकंड का समय लगेगा।

बीएमडब्ल्यू एम2

संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपये

BMW M2

यह बीएमडब्ल्यू की स्पोर्टी कारों में से एक है और एम2 के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल को मई में यहां लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसमें 3-लीटर ट्विन-टर्बो 6-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 460पीएस की पावर और 550एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे महज 3.9 सेकंड का समय लगेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience