पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 10:51 am । सोनू । मारुति जिम्नी
- 130 Views
- Write a कमेंट
मार्च के आखिरी सप्ताह में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ, कुछ मॉडल्स की वेरिएंट लिस्ट अपडेट हुई और कुछ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया
मार्च के आखिरी सप्ताह में स्कोडा ने कुशाक एसयूवी का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। इसी दौरान ये जानकारी भी सामने आई कि कुछ होंडा डीलरशिप ने कंपनी की अपकमिंग एसयूवी की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। उसी सप्ताह हमारे सामने सिट्रोएन की अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी और नई जनरेशन रेनो डस्टर के टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरें भी आई।
पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः
मारुति जिम्नी डिस्प्ले टूर
जिम्नी मारुति की 5-डोर ऑफ रोडिंग कार है जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया। जल्द ही ये कार भारत में लॉन्च की जाएगी, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसे अपनी कई नेक्सा डीलरशिप पर डिस्प्ले करना शुरू कर दिया है। यहां देखिए किस तारीख को ये ऑफ रोडिंग एसयूवी कौनसे शहर में डिस्प्ले होगी।
स्कोडा कुशाक का नया एडिशन लॉन्च
स्कोडा ने कुशाक एसयूवी का नया ‘ऑनिक्स’ एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन को कुशाक के बेस मॉडल एक्टिव मैनुअल पर तैयार किया गया है। इसमें कुछ फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
होंडा की अपकमिंग एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू
होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस एसयूवी कार को यहां 2023 के मध्य में पेश किया जाएगा। कुछ होंडा डीलरशिप ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
स्कोडा स्लाविया और कुशाक के पावरट्रेन हुए अपडेट
स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया के मिड वेरिएंट एम्बिशन में 1.5-लीटर टीएसआई पावरट्रेन शामिल किया है। कंपनी ने इनके इंजन को बीएस6 फेज2 और ई20 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है।
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखीं ये कारें
पिछले सप्ताह सिट्रोएन की थ्री-रो एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह सी3 हैचबैक का ही थ्री-रो वर्जन है जिसे कंपनी जल्द यहां पेश करेगी। इसके अलावा नई जनरेशन रेनो डस्टर को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
भारत में जेनेसिस ब्रांड की कारें हो सकती हैं लॉन्च
एक रिपोर्ट के अनुसार हुंडई अपने लग्जरी कार ब्रांड जेनेसिस को भारत में ला सकती है। जेनेसिस ब्रांड की कारें यहां ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की गाड़ियों को टक्कर देंगी। जेनेसिस ब्रांड की स्थापना 2015 में हुई थी और ये हुंडई की लग्जरी कार डिविजन है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 डीजल लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने कुछ समय पहले एक्स3 एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स बंद कर दिए थे, अब कंपनी ने एक्स3 के दो डीजल वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। दोनों वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक एलिमेंट्स को छोड़कर कोई बदलाव नहीं हुआ है।