बीएमडब्ल्यू एक्स3 के नए डीजल वेरिएंट्स हुए लॉन्च
संशोधित: मार्च 30, 2023 04:31 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स3
- 707 Views
- Write a कमेंट
- डीजल इंजन 190पीएस की पावर और 400एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
- दोनों एक्सड्राइव वेरिएंट्स हैं जिनमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।
- एक्स3 की कीमत 67.50 लाख रुपये से 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
बीएमडब्ल्यू ने कुछ समय पहले एक्स3 एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स बंद किए थे और अब कंपनी ने इसके दो नए डीजल वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इनमें से एक को एक्स3 लग्जरी एडिशन से रिप्लेस किया गया है।
प्राइस
वेरिएंट्स |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
एक्सड्राइव20डी एक्सलाइन |
67.50 लाख रुपये |
एक्सड्राइव20डी एमस्पोर्ट |
69.90 लाख रुपये |
एक्स3 एक्सलाइन को लग्जरी एडिशन की जगह उतारा गया है। ये वेरिएंट्स डीजल पावर्ड हैं और इसमें अब पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है।
क्या है अंतर?
डिजाइन लैंग्वेज की बात करें तो एक्सलाइन वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस एसयूवी में एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और 19 इंच अलॉय व्हील समेत कई फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसका केबिन फुली फीचर लोडेड है जिसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लामेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर शामिल है।
एम स्पोर्ट वेरिएंट को स्पोर्टी बनाया गया है। इसमें एयर इनलेट और इनसर्ट को ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें किडनी ग्रिल, रूफ रेल्स और विंडो ग्राफिक्स को ग्लोस ब्लैक शेड दिया गया है। एम स्पोर्ट वेरिएंट में स्पोर्ट सीटें, एम लेदर सीटें, एम इंटीरियर टच, डायनामिक डंपर कंट्रोल, सराउंड व्यू कैमरा और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू एक्स1 का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 45.9 लाख रुपये से शुरू
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन
बीएमडब्ल्यू एक्स3 केवल 2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन में उपलब्ध है जो 190पीएस की पावर और 400एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट गियरबॉक्स और बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 7.9 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 213 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें: नई बीएमडब्ल्यू एक्स7 भारत में हुई लॉन्च
2022 में जब फेसलिफ्ट एक्स3 लॉन्च हुई थी तब इसमें 252पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया था जो अब बंद कर दिया गया है।
कंपेरिजन
बीएमडब्ल्यू एक्स3 का मुकाबला ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60 और अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज जीएलसी से है।