सिट्रोएन की तीसरी कार से भारत में 27 अप्रैल को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: मार्च 28, 2023 07:04 pm । स्तुति । सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 1K Views
- Write a कमेंट
यह थ्री-रो कॉम्पेक्ट एसयूवी कार हो सकती है
- इस अपकमिंग सिट्रोएन एसयूवी को सी3 एयरक्रॉस नाम दिया जा सकता है।
- इसकी स्टाइल सी3 हैचबैक से इंस्पायर्ड हो सकती है, लेकिन इसके एक्सटीरियर पर कई दमदार विज़ुअल एलिमेंट्स मिल सकते हैं।
- इस एसयूवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- सिट्रोएन की इस अपकमिंग कार में सी3 वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं।
- इसकी कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।
सिट्रोएन ने घोषणा की है कि वह अपनी नई एसयूवी कार से भारत में 27 अप्रैल को पर्दा उठाएगी। यह वही कार हो सकती है जिसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कवर से ढके कई बार देखा जा चुका है। अनुमान है कि यह एसयूवी कार थ्री-रो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकती है। भारत में इसे 'सी3 एयरक्रॉस' नाम से उतारा जा सकता है।
टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के अनुसार इस नई सिट्रोएन एसयूवी की स्टाइल सी3 हैचबैक से इंस्पायर्ड होगी। अनुमान है कि इसमें बंपर, ग्रिल और अलॉय व्हील पर कई हल्के-फुल्के बदलाव किए जा सकते हैं और इन पर कई आकर्षक एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। टेस्टिंग की तस्वीरों से मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी की रियर प्रोफाइल बढ़े हुए साइज़ और नए बूट के चलते एकदम अलग नज़र आएगी।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 Vs टाटा टियागो ईवी Vs टिगॉर ईवी: प्राइस कंपेरिजन
इस अपकमिंग एसयूवी कार के केबिन की स्टाइल सी3 हैचबैक से मिलती-जुलती हो सकती है। इसके इंटीरियर में फंकी कलर और कई आकर्षक विज़ुअल टच देखने को मिल सकते हैं। अनुमान है कि इस गाड़ी में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि सी3 हैचबैक में ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स का अभाव है।
सिट्रोएन की इस कार में सी3 हैचबैक वाला ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जा सकता है। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का ऑप्शन मिलने की संभावनाएं काफी कम है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। चूंकि सी3 हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी भारत में मौजूद है, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस नई एसयूवी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है। क्या आप इस थ्री-रो एसयूवी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन देखना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।
अनुमान है कि इस नई सिट्रोएन एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन जैसे कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।