स्कोडा कुशाक ऑनिक्स एडिशन लॉन्च, कीमत 12.39 लाख रुपय े
प्रकाशित: मार्च 28, 2023 01:10 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 470 Views
- Write a कमेंट
यह स्पेशल एडिशन बेस वेरिएंट एक्टिव मैनुअल पर बेस्ड है
स्कोडा ने कुशाक का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे ऑनिक्स एडिशन नाम दिया गया है और ये इसके बेस वेरिएंट एक्टिव मैनुअल पर बेस्ड है। कुशाक ऑनिक्स एडिशन की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी प्राइस कुछ इस प्रकार हैः
कुशाक एक्टिव मैनुअल |
कुशाक ऑनिक्स एडिशन मैनुअल |
अंतर |
11.59 लाख रुपये |
12.39 लाख रुपये |
+ 80,000 रुपये |
इस स्पेशल एडिशन को बेस वेरिएंट एक्टिव और मिड वेरिएंट एम्बिशन के बीच पोजिशन किया गया है। यह एक्टिव मैनुअल वेरिएंट से 80,000 रुपये महंगा है, जबकि एम्बिशन से इसकी कीमत 60,000 रुपये कम है। यह स्पेशल एडिशन केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।
क्या मिलेगा इसमें नया ?
इस स्पेशल एडिशन में सबसे ज्यादा कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर डोर पर ग्रे स्टीकर और बी पिलर पर ‘ऑनिक्स’ बैजिंग दी गई है।
इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। चुंकि ऑनिक्स एडिशन बेस वेरिएंट एक्टिव पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें ज्यादा नहीं मिलेंगे। लेकिन इस स्पेशल एडिशन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर और वाशर के साथ रियर वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन
स्पेशल एडिशन कुशाक में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115पीएस की पावर और 178एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-सपीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
कुशाक एसयूवी के अन्य वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 150पीएस और 250एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
कंपेरिजन
स्कोडा कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful