• English
  • Login / Register

नई रेनो डस्टर यूरोप में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: मार्च 31, 2023 02:23 pm । सोनूरेनॉल्ट डस्टर 2025

  • 917 Views
  • Write a कमेंट

टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि नई डस्टर साइज में पहले से बड़ी होगी

New-gen Renault Duster

  • नई डस्टर को रेनो-निसान के नए सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
  • नए प्लेटफार्म पर बनी कार आईसीई और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों ऑप्शन सपोर्ट करेगी।
  • इसका डिजाइन डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है।
  • भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

नई जनरेशन की डस्टर एसयूवी पर काम शुरू हो गया है और इसे हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे 2024 में पेश किया जा सकता है। भारत में पहली जनरेशन रेनो डस्टर को 2022 की शुरूआत में बंद किया जा चुका है। अनुमान है कि कंपनी इस नए मॉडल को फिर से भारत में उतार सकती है।

नया डिजाइन और बड़ा साइज

New Renault Duster Front

टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों पर गौर करें तो नई रेनो डस्टर का डिजाइन डासिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड लगता है। इस एसयूवी का ओवरऑल लुक काफी स्टाइलिश और बोल्ड नजर आ रहा है। इसमें आगे की तरफ ड्यूल स्ट्रिप एलईडी डीआरएल और बड़ा एयरडैम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जल्द रेनो ट्राइबर की तर्ज पर निसान लाएगी एक नई 7 सीटर एमपीवी कार, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास

New-gen Renault Duster Side

साइड से भी यह एसयूवी कार काफी सुव्यवस्थित नजर आ रही है और यहां इसमें स्क्वायर व्हील आर्क दिए गए हैं। पीछे से इस एसयूवी को हंचबैक शेप वाला डिजाइन दिया गया है और इसके लिए इसमें ऊंची रूफलाइन और इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर दिया गया है। मौजूदा जनरेशन डस्टर की लंबाई 4.3 मीटर है जबकि नए मॉडल की लंबाई इससे ज्यादा लग रही है।

नया प्लेटफार्म

Dacia Bigster
Dacia Bigster

तीसरी जनरेशन डस्टर को रेनो-निसान के लेटेस्ट सीएमएफ-बी आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर यूरोप में उपलब्ध सेकंड जनरेशन कैप्चर भी बनी है और इस प्लेटफार्म पर तैयार की गई कार आईसीई और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों ऑप्शन सपोर्ट करती है। यूरोप में डासिया ब्रांड के तहत बिकने वाली नई डस्टर में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दिया जाएगा और यही चॉइस रेनो बैजिंग वाले वर्जन में भी दी जा सकती है। यह प्लेटफार्म सीएमएफ-बीईवी आर्किटेक्चर जैसा ही है और ऐसे में भविष्य में इस एसयूवी का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रेनो-निसान भारत लाएंगी छह नए मॉडल्स, चार एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक कारें हैं इनमें शामिल

भारत में संभावित लॉन्च

रेनो-निसान ग्रुप ने भारत में अपने नए प्रोडक्ट को लेकर प्लान साझा किया है जिसमें चार एसयूवी कार भी शामिल है। इनमें से एक नई जनरेशन की डस्टर होगी जिसे निसान बैजिंग के साथ भी उतारा जाएगा। कुछ ऐसा ही रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को लेकर भी इन कंपनियों ने किया था। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर 2025 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience