ऑटो एक्सपो 2025: पहले दिन मारुति ई विटारा, टाटा सिएरा, हैरियर ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, और टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी समेत ये कार हुई शोकेस या लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 12:48 pm । सोनू । बीएमडब्ल्यू आईएक्स1
- 316 Views
- Write a कमेंट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का पहला दिन काफी शानदार रहा। इस दौरान यहां पर मास मार्केट से लेकर लग्जरी ब्रांड तक की कार कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट शोकेस और लॉन्च किए। एक्सपो के पहले दिन टाटा ने सिएरा नेमप्लेट की भारत में फिर से वापसी की, वहीं मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को शोकेस किया, जबकि हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया। यहां हम जानेंगे ऑटो एक्सपो 2025 के पहले दिन क्या कुछ रहा खास:
मारुति ई विटारा प्रोडक्शन वर्जन शोकेस
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहले दिन मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई-विटारा को शोकेस किया गया। मारुति सुज़ुकी ई विटारा को भारत में तैयार किया जाएगा और यहां से इसे भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचा जाएगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। मारुति इलेक्ट्रिक कार की प्राइस की घोषणा मार्च में होगी।
टाटा सिएरा की वापसी!
टाटा ने अपनी आईकॉनिक नेमप्लेट ‘सिएरा’ की भारत में फिर से वापसी की है। टाटा सिएरा आईसीई का डिजाइन ईवी वर्जन जैसा ही है, इसकी ग्रिल, बंपर, और अलॉय व्हील में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें हैरियर वाला 2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, इसके अलावा इसमें टाटा का नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।
टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन से उठा पर्दा
टाटा ने हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा। टाटा ने हैरियर ईवी की बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं किया है।
टाटा अविन्या शोकेस
ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा अविन्या को भी शोकेस किया गया। इसमें कॉन्सेप्ट वर्जन जैसी एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए थे, हालांकि इसकी बॉडी स्लाइल स्लोपिंग रूफलाइन के साथ अलग थी। इसके पावरट्रेन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसे मार्केट में 2026 में पेश किया जा सकता है।
टाटा सफारी, हैरियर, हैरियर ईवी, और नेक्सन ईवी के नए एडिशन पेश
टाटा ने सफारी, नेक्सन ईवी और हैरियर ईवी के नए एडिशन: बांदीपुर और स्टील्थ पेश किए। सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन में नया मेट ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है। नेक्सन ईवी, हैरियर, और सफारी बांदीपुर एडिशन में ब्रॉन्ज पेंट स्कीम दी गई है। ये नए एडिशन बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान को समर्पित है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी इंडिया डेब्यू
ऑटो एक्सपो 2025 के पहले दिन मारुति ई विटारा के री-बैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी का भी इंडिया डेब्यू हुआ। इसका बॉडी शेप ई विटारा जैसा ही है, हालांकि इसका डिजाइन इससे अलग है। टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट की फुल चार्ज में रेंज 550 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च
हुंडई ने इलेक्ट्रिक क्रेटा को लॉन्च किया। ये भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। ये चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक क्रेटा की फुल चार्ज में रेंज 473 किलोमीटर तक है।
दो नई एमजी कार से उठा पर्दा
![MG Cyberster](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
एमजी मोटर ने दो नई कार: साइबरस्टर और एम9 से पर्दा उठाया। साइबरस्टर एक 2 डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है जबकि एम9 एक कार्निवल साइज की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है। भारत में इन दोनों एमजी कार को एमजी सिलेक्ट आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा।
किआ ईवी 6 फेसलिफ्ट और कार्निवल हाई लिमोजिन शोकेस
![Kia Ev6 auto expo 2025](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Kia Carnival Hi-Limousine front](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन किआ ईवी6 फेसलिफ्ट का इंडिया डेब्यू हुआ। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसके अलावा कोरियन कार कंपनी ने कार्निवल हाई लिमोजिन से भी पर्दा उठाया और ये पहली बार है जब कार्निवल के हाई लिमोजिन वेरिएंट को यहां पेश किया गया है।
स्कोडा कार शोकेस
![Skoda Octavia vRS](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Skoda Kodiaq](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
ऑटो एक्सपो 2025 में स्कोडा की स्टॉल पर 5 कार को शोकेस के लिए रखा गया, जिनमें तीन न्यू जनरेशन मॉडल और दो नई इलेक्ट्रिक कार थी। न्यू जनरेशन मॉडल सुपर्ब, कोडिएक और ऑक्टाविया वीआरएस के थे, जबकि दो नई इलेक्ट्रिक कार: एलरोक और विजन 7एस थी।
बीएमडब्ल्यू आईएक्स 1 एलडब्ल्यूबी लॉन्च
ऑटो एक्सपो 2025 में बीएमडब्ल्यू आईएक्स 1 लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन को लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत 49 लाख रुपये है। आईएक्स1 को भारत में ही तैयार किया जाएगा और कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। आईएक्स1 एलडब्ल्यूबी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 531 किलोमीटर तक है।
मर्सिडीज-बेंज की 7 कार शोकेस
2025 ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज-बेंज के बूथ पर 7 कार को शोकेस किया गया, जिनमें जी-वैगन इलेक्ट्रिक, ई-क्लास एलडब्ल्यूबी एएमजी लाइन, न्यू जनरेशन सीएलए कॉन्सेप्ट, मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 नाइट सीरीज, एएमजी एसएल 55 4मैटिक प्लस, और एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस शामिल हैं।