• English
  • Login / Register

नई स्कोडा सुपर्ब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस, 2025 के आखिर में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 01:17 pm । स्तुतिस्कोडा सुपर्ब 2024

  • 72 Views
  • Write a कमेंट

न्यू जनरेशन सुपर्ब का एक्सटीरियर व इंटीरियर एकदम नया है, लेकिन ज्यादातर बदलाव इसके केबिन में किए गए हैं

New Skoda Superb revealed at auto expo 2025

  • नई स्कोडा सुपर्ब को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। 

  • इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट, 19-इंच अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई हैं। 

  • केबिन में ड्यूल टोन कलर थीम के साथ ऑल अराउंड सिल्वर एक्सेंट और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

  • इस गाड़ी में 13-इंच टचस्क्रीन, 10 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

  • सुपर्ब अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें 2-लीटर डीजल इंजन भी शामिल हैं। 

  • नई स्कोडा सुपर्ब को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

चौथी जनरेशन स्कोडा सुपर्ब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। इस गाड़ी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2024 की दूसरी तिमाही में पर्दा उठा था। नई स्कोडा सुपर्ब में क्या कुछ मिलता है ख़ास डालेंगे इस पर एक नजर :-

2025 स्कोडा सुपर्ब डिजाइन 

New Skoda Superb front

नई स्कोडा सुपर्ब सेडान की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई है, लेकिन इसमें पुराने मॉडल वाले कई सारे एलिमेंट मिलते हैं जिससे यह जानी पहचानी लगती है। इसमें बटरफ्लाई पैटर्न वाली ग्रिल, शार्प एलईडी डीआरएल्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

2025 स्कोडा सुपर्ब इंटीरियर व फीचर 

New Skoda Superb cabin

नई स्कोडा सुपर्ब कार के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं और इसमें क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल डायल्स भी दिए गए हैं। इसमें स्कोडा की नई कारों (स्लाविया और कुशाक भारतीय वर्जन जैसे) की तरह 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।   

इस सेडान कार में 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच का फुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ब्रांडेड साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। 

सेफ्टी के लिए इसमें 10 एयरबैग, पार्क असिस्ट, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।  

2025 स्कोडा सुपर्ब इंजन ऑप्शन 

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड 

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग इन हाइब्रिड 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2-लीटर डीजल 

पावर 

150 पीएस 

204  पीएस 

204 पीएस/ 265 पीएस 

150 पीएस / 193  पीएस 

ट्रांसमिशन 

7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड डीसीटी 

7-स्पीड डीसीटी 

7-स्पीड डीसीटी 

ड्राइवट्रेन 

एफडब्ल्यूडी^

एफडब्ल्यूडी^

एफडब्ल्यूडी^/ एडब्ल्यूडी*

एफडब्ल्यूडी^/ एडब्ल्यूडी*

^एफडब्ल्यूडी - फ्रंट-व्हील-डाइव 

*एडब्ल्यूडी - ऑल-व्हील-ड्राइव

न्यू स्कोडा सुपर्ब अंतरराष्ट्रीय मॉडल में दो हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड (150 पीएस) और 1.5-लीटर प्लग-इन-हाइब्रिड (204 पीएस) शामिल हैं। इसमें प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के साथ 25.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो इसे प्योर इलेक्ट्रिक पावर पर 100 किलोमीटर तक चलने में मदद करता है। अब देखना यह होगा कि कंपनी भारत आने वाली स्कोडा सुपर्ब में कौनसा पावरट्रेन ऑप्शन देती है, अनुमान है कि सुपर्ब भारतीय वर्जन में  2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जा सकता है। 

2025 स्कोडा सुपर्ब प्राइस व कंपेरिजन 

New Skoda Superb rear

नई स्कोडा सुपर्ब को भारत में 2025 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला नई टोयोटा कैमरी से रहेगा।

was this article helpful ?

स्कोडा सुपर्ब 2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience