• English
  • Login / Register

टाटा सिएरा आईसीई कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 07:25 pm । सोनूटाटा सिएरा

  • 97 Views
  • Write a कमेंट

यह पहली बार है जब टाटा मोटर्स सिएरा को आईसीई अवतार में शोकेस कर रही है और इसे 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है

Tata Sierra ICE at auto expo 2025

टाटा मोटर्स ने सिएरा आईसीई कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने सिएरा के आईसीई वर्जन को दिखाया है। सिएरा एक समय कंपनी की पॉपुलर कार थी और अब इस आईकॉनिक नाम वाली कार की साल के आखिर तक फिर से वापसी होगी। हालांकि सबसे पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा और इसके बाद आईसीई वर्जन को उतारा जाएगा।

अगर आप टाटा सिएरा के फैन हैं और इसे नजदीक से देखना चाहते हैं तो यहां सिएरा आईसीई कॉन्सेप्ट की फोटो गैलरी के जरिए डालिए इसकी हर एक चीज पर नजर:

टाटा सिएरा: एक्सटीरियर डिजाइन

आगे का डिजाइन

Tata Sierra ICE at auto expo 2025

टाटा सिएरा आईसीई कॉन्सेप्ट आगे से काफी रफ-टफ और दमदार लगता है। इसमें ईवी वर्जन की तरह कनेक्टेड एलईडी डीआरएल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है। सिएरा आईसीई वर्जन में कार की चौड़ाई तक फैली ग्रिल और स्टाइलिश बंपर दिया गया है जो आगे से इसे शानदार रोड प्रजेंस देते हैं।

साइड प्रोफाइल

Tata Sierra ICE at auto expo 2025

सिएरा आईसीई साइड से भी काफी भारी-भरकम नजर आती है और इसे रग्ड व शानदार लुक देने के लिए साइड में काफी सारी बॉडी क्लेडिंग दी गई है। इसमें आईकॉनिक रेक्टांगुलर रियर क्वाटर विंडों दिया गया है, हालांकि ये स्प्लिट फॉर्म में है। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं जो सिएरा आईसीई को स्टैंडर्ड मॉडल से यूनिक बनाते हैं।

पीछे का डिजाइन

Tata Sierra ICE at auto expo 2025

पीछे से सिएरा काफी सिंपल है और इसमें कार की पूरी चौड़ाई तक फैली एलईडी टेल लैंप्स दी गई है। इसमें सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ग्लॉसी ब्लैक रियर बंपर दिया गया है जो इसे पीछे से शानदार लुक देता है।

टाटा सिएरा: इंटीरियर डिजाइन

Tata Sierra ICE at auto expo 2025

सिएरा कार का केबिन वर्तमान में उपलब्ध टाटा कार से काफी अलग है। इसके केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है जो एक पेनल पर इंटीग्रेटेड है और ये डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है, जो पहली ही नजर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। इसके डैशबोर्ड पर कई जगह येलो हाइलाइट दिए गए हैं, जबकि एसी वेंट्स काफी पतले हैं। इसमें इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

सिएरा के केबिन में पीछे की तरफ बेंच सीट के साथ तीन एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा अविन्या को ऑटो एक्सपो 2025 में नए कॉन्सेप्ट अवतार में किया गया शोकेस

टाटा सिएरा: संभावित फीचर

दूसरी टाटा कार की तरह सिएरा एसयूवी भी फीचर लोडेड हो सकती है। इसमें तीन स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

टाटा सिएरा: इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा सिएरा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें 170 पीएस 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिल सकता है।

टाटा सिएरा: प्राइस और कंपेरिजन

Tata Sierra ICE at auto expo 2025

टाटा सिएरा की कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से रहेगा।

यह भी पढ़ें: टाटा सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा

was this article helpful ?

टाटा सिएरा पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience