• English
  • Login / Register

टाटा अविन्या को ऑटो एक्सपो 2025 में नए कॉन्सेप्ट अवतार में किया गया शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 01:20 pm । भानुटाटा अविन्या

  • 84 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर की फर्स्ट जनरेशन-3 ईवी कॉन्सेप्ट अविन्या को एक और नए अवतार में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। अविन्या कॉन्सेप्ट को सबसे पहले 2022 में शोकेस किया गया था और अब इसके इस अवतार में नई बॉडी स्टाइल और नया इंटीरियर डिजाइन दिया गया है। अविन्या कॉन्सेप्ट के जरिए कंपनी ने अपकमिंग ​जनरेशन की इलेक्ट्रिक कारों की एक झलक दिखाई है। अविन्या कॉन्सेप्ट को जगुआर लैंड रोवर के ईएमए प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार किया गया है जिसपर जगुआर टाइप 00 कॉन्सेप्ट भी तैयार हो चुका है। 

हाल ही में शोकेस किए गए अविन्या कॉन्सेप्ट की पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

एक्सटीरियर 

Tata Avinya front
Tata Avinya rear

2022 में शोकेस किए गए मॉडल के कंपेरिजन में टाटा अविन्या का एक्सटीरियर डिजाइन ज्यादा फ्रैश नजर आ रहा है। इसमें पहले की तरह टी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दी गई है मगर नए अविन्या कॉन्सेप्ट में के डिजाइन को ज्यादा मस्क्यूलर लुक दिया गया जिसमें दमदार कट्स और क्रीज का इस्तेमाल हुआ है। इसमें कैैमरा बेस्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर और फ्रंट डोर पर 'अविन्या' नाम की बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें टी शेप्ड टेललाइट्स भी दी गई है। 

इंटीरियर 

Tata Avinya interior

अविन्या कॉन्सेप्ट के इंटीरियर में ड्युअल टोन केबिन और सीट्स दी गई है। इसके अलाावा इसका ओवरऑल केबिन डिजाइन मिनिमल और क्लीन है जिसमें टच इनेबल्ड बटंस और कंट्रोल पैनल्स दिए गए हैं। पहले वाले कॉन्सेप्ट की तरह इसमें ड्राइवर डिस्प्ले को स्टीयरिंग व्हील पर रखा गया है। हालांकि, मॉडर्न डे इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट्स से अलग अविन्या के केबिन में ज्यादा स्क्रीन्स नहीं दी गई है। ईवी कंट्रोल्स के लिए इसमें वॉइस बेस्ड इंटरेक्शंस दिए गए हैं।

फीचर्स और सेफ्टी 

अविन्या कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन में 12.3 इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर और मल्टी-ज़ोन ऑटो एसी। जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) जैसे ईवी-स्पेसिफिक फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। टाटा का कहना है कि इसके प्लेटफॉर्म को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये 5 स्टार यूरो एनकैप क्रैश सेफ्टी रेटिंग लेकर आ सकती है। 

पावरट्रेन

अविन्या कॉन्सेप्ट पर टाटा मोटर्स की थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक कारें बेस्ड होगी जिसका बेस ईएमए प्लेटफॉर्म है और इसमें 500 किलोमीटर की रेंज देने वाला बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। ये प्लेटफॉर्म स्केलेबल है जिससे इसमें कई तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। 

संभावित लॉन्च

जैसा कि हमनें पहले भी बताया कि टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट के जरिए कंपनी ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों का विजन दिखाया है और इस कार को प्रोडक्शन अवतार में पेश नहीं किया जाएगा। हालांकि टाटा की ओर से शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

was this article helpful ?

टाटा अविन्या पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा अविन्या

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience