टाटा सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 01:35 pm । सोनू । टाटा सफारी
- 87 Views
- Write a कमेंट
टाटा एसयूवी कार के नए स्टील्थ एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड और ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है
-
एक्सटीरियर हाइलाइट में ब्लैक ग्रिल, बंपर और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल है।
-
इनमें स्टील्थ ब्लैक डैशबोड दिया गया है, जबकि डैशबोर्ड लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा है।
-
फीचर हाइलाइट में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
-
सफारी स्टील्थ एडिशन में 170 पीएस 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
-
हैरियर ईवी की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
टाटा सफारी और टाटा हैरियर ईवी के नए स्टील्थ एडिशन को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। टाटा एसयूवी कार के इन नए एडिशन को मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश और स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम में पेश किया गया है। यहां देखिए इन दोनों नए एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है:
नया मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड
टाटा सफारी और टाटा हैरियर ईवी के स्टील्थ एडिशन में नया मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है। सफारी मैट एडिशन की फ्रंट ग्रिल, एयर डेम और बंपर पर ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि हैरियर ईवी मैट एडिशन में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनका बाकी का डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है जिनमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट और ओवरऑल बॉडी शेप शामिल है।
यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन ऑटो एक्सपो 2025 में हुआ शोकेस
ब्लैक केबिन
टाटा ने इन एसयूवी कार के स्टील्थ एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी है। हालांकि डैशबोर्ड लेआउट इन एसयूवी के रेगुलर वर्जन जैसा ही है।
फीचर लिस्ट की बात करें तो सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा सफारी बांदीपुर एडिशन से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उठा पर्दा
मैकेनिकल अपडेट नहीं
टाटा ने सफारी स्टील्थ एडिशन में मैकेनिकल अपडेट नहीं किए हैं और इसमें रेगुलर मॉडल वाला ही पावरट्रेन दिया गया है:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
टाटा ने हैरियर ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन से अभी पर्दा नहीं उठाया है। अनुमान है कि इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: टाटा अविन्या को ऑटो एक्सपो 2025 में नए कॉन्सेप्ट अवतार में किया गया शोकेस
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा सफारी और हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। सफारी कार की कीमत 15.50 लाख रुपये से 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। टाटा हैरियर ईवी की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस