टाटा हैरियर ईवी का प्रोडक्शन वर्जन ऑटो एक्सपो 2025 में हुआ शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 12:06 pm । सोनू । टाटा हैरियर ईवी
- 75 Views
- Write a कमेंट
इसका ओवरऑल डिजाइन और बॉडी शेप रेगुलर मॉडल जैसा ही है, हालांकि इलेक्ट्रिक हैरियर में कई ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं
-
हैरियर ईवी को एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिस पर टाटा पंच ईवी और टाटा कर्व ईवी भी बनी है।
-
इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड मॉडल जैसा ही है, हालांकि इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, एयरोडायनामिक अलॉय व्हील और ईवी बैजिंग जैसे कुछ अपडेट किए गए हैं।
-
केबिन भी रेगुलर हैरियर जैसा ही है, लेकिन इसमें अलग कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा हैरियर ईवी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में एक कॉन्सेप्ट वर्जन के तौर पर पेश किया गया था और इसके बाद भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में इसका फर्स्ट एडिशन शोकेस किया गया, और अब 2025 ऑटो एक्सपो में इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ गया है। एक्सपो में इसे स्टैल्थ मैट कलर शेड में शोकेस किया गया है। हालांकि टाटा हैरियर ईवी का ओवरऑल डिजाइन आईसीई पावर्ड वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए गए हैं। यहां देखिए टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा:
डिजाइन: बोल्ड और इलेक्ट्रिफाइड
टाटा ने हैरियर इलेक्ट्रिक के डिजाइन में कोई बड़े अपडेट नहीं किए हैं और यह देखने में करीब-करीब आईसीई पावर्ड वर्जन जैसी ही लगती है। हालांकि हैरियर ईवी में कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट किए हैं, जिनमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, टाटा नेक्सन ईवी और टाटा कर्व ईवी की तरह वर्टिकल स्लेट्स के साथ नया फ्रंट बंपर, और एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील शामिल है।
पीछे की तरफ इसमें रेगुलर हैरियर कार की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। हैरियर ईवी में आईसीई वर्जन की तरह एलईडी डीआरएल और टेल लाइट पर वेलकम व गुडबाय एलिमेशन फंक्शन दिया गया है।
केबिन: समान लेआउट, अलग अपहोल्स्ट्री
एक्सटीरियर की तरह टाटा हैरियर ईवी का केबिन लेआउट भी रेगुलर वर्जन जैसा ही है। हालांकि इसमें अलग कलर की अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड थीम दी गई है। डैशबोर्ड और डोर पेड पर कुछ सॉफ्ट टच इनसर्ट भी दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम फील देते हैं।
हैरियर ईवी की फीचर लिस्ट में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट) और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है। हैरियर ईवी में 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा हैरियर ईवी की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और एक्सईवी 7ई से रहेगा।