• English
  • Login / Register

स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उठा पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 08:45 pm । सोनू

  • 195 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट में कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन थीम देखने को मिली है

Skoda Vision 7S Concept Revealed In India At The Bharat Mobility Global Expo 2025

  • स्कोडा ने 2022 में विजन 7एस कॉन्सेप्ट का ग्लोबल डेब्यू किया था।

  • इसमें 7-स्लेट बंपर और टी-शेप्ड हेडलाइट व टेललाइट के साथ रग्ड एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है।

  • केबिन में लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन और ओवल शेप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

  • 3-रो ईवी कॉन्सेप्ट में सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है जो मिडिल रो तक फैला हुआ है।

  • इसमें 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.6-इंच टचस्क्रीन और ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 89 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर तक है।

स्कोडा ने विजन 7एस कॉन्सेप्ट को भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया है, जबकि इसका ग्लोबल डेब्यू करीब तीन साल पहले हुआ था। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में है, हालांकि इससे हम स्कोडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन का एक अनुमान लगा सकते हैं। यहां देखिए स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट में क्या कुछ खास दिया गया है:

एक्सटीरियर

Skoda Vision 7S Front

स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेट का एक्सटीरियर डिजाइन काफी शानदार है। इसमें स्कोडा की आईकॉनिक ग्रिल दी है, लेकिन इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें क्लोज्ड-ऑफ पेनल दिया गया है। ग्रिल के ऊपर की तरफ कुछ लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो एलईडी डीआरएल और वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी हेडलाइट को आपस में कनेक्ट करते हैं। इसके बंपर पर 7 पट्टियां दी गई है। बंपर के नीचे वाले पोर्शन में ब्लैक क्लेडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को रग्ड लुक देती है।

साइड में डिजिटल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और बेहतर एयरोडायनामिक के लिए थोड़ी स्लोपी रूफलाइन दी गई है। इसमें 22-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन वाले अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और पीछे वाले पैसेंजर के लिए बड़ा दरवाजा, और डोर के नीचे ब्लैक बॉडी क्लेडिंग दी गई है जो इस ईवी कॉन्सेप्ट की पूरी लंबाई तक फैली हुई है।

Skoda Vision 7S Rear

इसके पीछे वाले बंपर पर भी फ्रंट बंपर की तरह 7 पट्टियां दी गई है, जबकि टेल लाइट में टी-शेप्ड एलिमेंट्स दिए गए हैं। विजन 7एस कॉन्सेप्ट में रूफ माउंटेड स्पॉइलर और टेलगेट पर ग्लॉसी ब्लैक टच दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा कोडिएक ऑटो एक्सपो में हुई शोकेस

केबिन

Skoda Vision 7S Interior

कार के केबिन में काफी सारे सस्टेनेबल मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसका केबिन ब्लैक और ग्रे थीम में है जिसमें कई जगह ऑरेंज इनसर्ट दिए गए हैं, जो इसकी सीटों पर भी देखने को मिलता है। स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट में तीन रो में सीटें दी गई है, जो बकेट जैसे शेप की है और इनके साथ इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट और ऑरेंज कलर का सीट बेल्ट दिया गया है। डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिजाइन दी गई है, जिस पर एक ओवल-शेप्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील ‘स्कोडा’ ब्रांडिंग के साथ, एक होरिजोंटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एक वर्टिकल टचस्क्रीन दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं।

Skoda Vision 7S Interior

इसके सेंटर कंसोल पर एसी, वॉल्यूम और इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स के लिए तीन डायल्स, और दो वायरलेस फोन चार्जर दिए गए हैं। इसका सेंटर कंसोल मिडिल रो की सीट तक जा रहा है ऐसे में यह सेंटर आर्मरेस्ट का भी काम करता है। सबसे खास बात ये है कि स्कोडा ने पीछे वाली सीट पर पैसेंजर स्पेस को बचाने के लिए इसमें इसी आर्मरेस्ट पर चाइल्ड सीट एंकर भी दिए हैं।

फीचर

Skoda Vision 7S Interior

यह अभी कॉन्सेप्ट फॉर्म में है, हालांकि हमें इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट और मिडिल रो सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 14.6-इंच टचस्क्रीन, और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आई है। इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले और कई वायरलेस फोन चार्जर भी दिए गए हैं।

इसमें एक ‘रिलेक्स’ मोड भी दिया गया है जो ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन को पीछे खिसका देता है और टचस्क्रीन को लैंडस्केप में घुमाकर उसमें कंटेट देखने को परमिशन देता है। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल केवल तभी किया जा सकता है जब गाड़ी खड़ी हो।

यह भी पढ़ें: नई स्कोडा सुपर्ब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस, 2025 के आखिर में हो सकती है लॉन्च

पावरट्रेन ऑप्शन

स्कोडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट में 89केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर है। यह 200 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी करीब 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

संभावित लॉन्च

Skoda Vision 7S

स्कोडा ने कंफर्म किया है कि विजन 7एस कॉन्सेप्ट को अभी लॉन्च नहीं किया जाएगा, हालांकि कंपनी के अनुसार वह 2026 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी।

यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किया गया शोकेस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience