• English
  • Login / Register

स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किया गया शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 02:21 pm । भानुस्कोडा ऑक्टाविया vrs

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Octavia vRS

  • एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स,18 इंच अलॉय और एनिमेशन के साथ एलईडी टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं इसमें 
  • डैशबोर्ड,स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है इसमें 
  • 13-इंच टचस्क्रीन, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं नई ऑक्टाविया वीआरएस में 
  • 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है इसमें 
  • 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी कीमत 

अपने स्पोर्टी डिजाइन, शानदार हैंडलिंग और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाने वाली स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नए अवतार में डेब्यू हो गया है। स्कोडा की सिग्नेचर डिजाइन लेंग्वेज पर बनी ऑक्टाविया वीआरए में बोल्ड ब्लैक एसेंट्स,अग्रेसिव लोअर्ड स्टांस और 265 पीएस पावरफुल इंजन दिया गया है। नई ऑक्टाविया वीआरएस के बारे में सबकुछ जानिए आगे:

डिजाइन: ​स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग दी गई है इसे 

Skoda Octavia vRS

पहली नजर में नई स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस बिल्कुल स्कोडा की ही कार लगती है जिसमें बटरफ्लाय ग्रिल दी गई है। हालांकि इसकी हेडलाइट्स और बंपर जनरेशन 4 मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन से लिए गए हैं। 2025 ऑक्टाविया वीआरएस में एलईडी मेट्रिक्स बीम हेडलाइट्स के साथ एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिनमें वेलकम और गुडबाय का एनिमेशन भी दिया गया है। 

आरएस वर्जन होने के नाते इस ऑक्टाविया में ब्लैक ग्रिल और ब्लैक ओआरवीएम्स दिए गए हैं। इसका स्टांस लो है और इसमें एयरोडायनैमिकली ऑप्टिमाइज्ड 18 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके रियर बंपर को भी अपडेट किया गया है जिससे इसमें से एक स्पोर्टी वाइब आ रही है। 

इंटीरियर को भी किया गया है अपडेट 

Octavia vRS Interior

जनरेशन 4 ऑक्टाविया फेसलिफ्ट के इंटीरियर में बिल्कुल नया केबिन लेआउट दिया गया है। चूंकि ये आरएस वर्जन है इसलिए इसमें डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है वहीं इसमें ब्लैक लेदरेट सीटों पर रेड स्टिचिंग भी दी गई है। 

2025 ऑक्टाविया में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 13-इंच टचस्क्रीन, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबियंट लाइटनिंग, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक वायरलेस फ़ोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

अब तक की सबसे पावरफुल ऑक्टाविया

Octavia vRS Rear

2025 ऑक्टा​विया वीआरएस में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 6.4 सेकंड का समय लगता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर है। 

ऑक्टाविया वीआरएस में स्पोर्ट्स सस्पेंशन सेटअप दिया गया है जो स्टैंडर्ड ऑक्टाविया से 15 मिलीमीटर नीचे है। इसके साथ काम करने के लिए डायनैमिक चेसिस कंट्रोल दिया गया है वहीं कॉर्नर्स पर ट्र्रेक्शन और स्टेबिलिटी के लिए लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल्स दिए गए हैं। यहां तक कि स्टैंडर्ड ऑक्टाविया के मुकाबले इसमें ब्रेकिंग हार्डवेयर को भी अपग्रेड किया गया है। 

संभावित लॉन्च,कीमत और कंपेरिजन

2025 स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस  को भारत में 2025 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरूआती कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सीधे तौर पर इसका मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं रहेगा।  

was this article helpful ?

स्कोडा ऑक्टाविया vrs पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience