2025 स्कोडा कोडिएक ऑटो एक्सपो में हुई शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 12:45 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
2025 स्कोडा कोडिएक की डिजाइन एकदम नई है, लेकिन इसमें नए अपडेट केबिन के अंदर दिए गए हैं जिसमें नए डैशबोर्ड के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल है
-
नई स्कोडा कोडिएक में पतली एलईडी हेडलाइट, नए 20-इंच अलॉय व्हील्स और सी-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है।
-
केबिन के अंदर इसमें नई डैशबोर्ड डिजाइन के साथ 13-इंच टचस्क्रीन और कई महत्वपूर्ण फंक्शन के लिए फिजिकल डायल्स दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी में 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ब्रांडेड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इस एसयूवी कार में कई सारे एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। इस गाड़ी में नई एक्सटीरियर डिजाइन, नया केबिन लेआउट, नए फीचर और कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। 2025 स्कोडा कोडिएक में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :-
एक्सटीरियर
सेकंड जनरेशन कोडिएक की एक्सटीरियर डिजाइन पुराने मॉडल के मुकाबले नई है, लेकिन इसमें पुराने मॉडल जैसी ग्रिल दी गई है। अब इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट यूनिट और नए डिजाइन के बंपर के साथ हनीकॉम्ब मैश ग्रिल मिलती है। इसमें हेडलाइट के नीचे की तरफ दो नए एयर इंटेक दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को पहले से ज्यादा दमदार लुक देते नजर आते हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें नए 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव रूफलाइन का हुआ है जो कि अब पीछे की तरफ ज्यादा झुका हुआ है। इसमें राउंडेड व्हील आर्क दिया गया है जिस पर ब्लैक क्लैडिंग मिलती है।
इसकी रियर डिजाइन पहले से ज्यादा पतली है, पीछे की तरफ इसमें सी-शेप्ड कनेक्टेड टेललाइट दी गई है जिस पर स्कोडा लेटरिंग मिलती है। एसयूवी कार को बोल्ड लुक देने के लिए इसकी रियर बंपर की डिजाइन को भी मॉडिफाई किया गया है।
इंटीरियर
अपमार्केट और मॉडर्न अपील देने के लिए कोडिएक कार की इंटीरियर डिजाइन को मॉडिफाई किया गया है। न्यू जनरेशन कोडिएक में लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है और इसमें केबिन के अंदर सस्टेनेबल मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
इस गाड़ी में बड़ी 13-इंच फ्रीस्टैंडिंग टस्क्रीन दी गई है, लेकिन इसमें पुराने मॉडल वाला 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो मौजूदा स्कोडा सुपर्ब, स्कोडा कुशाक और स्कोडा कायलाक में भी दिया गया है।
इसमें सबसे बड़ा बदलाव गियर स्टॉक का किया गया है जिसे इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है जिससे इसके सेंटर कंसोल में ज्यादा स्पेस मिल पाती है। इसमें फिज़िकल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं जो व्हीकल में अलग-अलग फंक्शन के काम आते हैं और यह डैशबोर्ड को मॉडर्न व क्लासी लुक देते हैं।
फीचर व सेफ्टी
इस गाड़ी में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्रांडेड साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पहली बार ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट और पार्किंग असिस्ट फंक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन ऑप्शन
नई स्कोडा कोडिएक कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
प्राइस व कंपेरिजन
2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और एमजी ग्लॉस्टर जैसी फुल-साइज़ एसयूवी कार से रहेगा।