• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 02:17 pm । स्तुतिटोयोटा अर्बन क्रूजर

  • 83 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट मारुति ई विटारा का रिबैज्ड वर्जन है

cRUISER

  • पहला कॉन्सेप्ट मॉडल ब्रुसेल्स में 2023 में शोकेस किया गया था और अब ऑटो एक्सपो में शोकेस हुआ कॉन्सेप्ट मॉडल अपने प्रोडक्शन के काफी करीब लग रहा है  

  • अर्बन क्रूज़र बीईवी कॉन्सेप्ट के फ्रंट में हेडलैंप को कनेक्ट करते कई क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं 

  • इस गाड़ी में ड्यूल डिजिटल टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं 

  • इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं 

टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस हो गई है। यह गाड़ी मारुति ई विटारा का रिबैज्ड वर्जन है। टोयोटा ने अर्बन क्रूजर ईवी कॉन्सेप्ट को सबसे पहले ब्रुसेल्स में 2023 में शोकेस किया था और फिर इस गाड़ी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिसंबर 2024 में पर्दा उठा था। टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-

एक्सटीरियर

अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट की एक्सटीरियर प्रोफाइल ई विटारा जैसी है, लेकिन इसका फ्रंट लुक इससे अलग है। आगे की तरफ इसमें हेडलाइट को कनेक्ट करती क्रोम स्ट्रिप दी गई है, साथ ही इसमें 12-पीस एलईडी डीआरएल्स भी मिलती है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें फ्रंट व्हील आर्क के दाएं तरफ चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, सी-पिलर पर रियर डोर हैंडल्स और ब्लैक कलर्ड डोर गार्निश दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और चौड़ा बंपर दिया गया है जिसके बीच में रिफ्लेक्टर एलिमेंट मिलता है।

इंटीरियर व फीचर

इस गाड़ी का इंटीरियर मारुति ई विटारा जैसा है, केबिन के अंदर इसमें कंट्रोल्स के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्क्वायर एसी वेंट्स और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। ई विटारा से अलग लुक देने के लिए केबिन के अंदर इसमें अलग कलर थीम दी गई है। अनुमान है कि इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला डुअल डिजिटल डिस्प्ले सेटअप, वायरलेस फोन चार्जिंग, फिक्स्ड ग्लास रूफ और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

सेफ्टी

टोयोटा अर्बन ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन में मल्टीपल एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं। अनुमान है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन

टोयोटा ने इस गाड़ी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल साझा नहीं किए हैं। अनुमान है कि इसमें टोयोटा अर्बन क्रूज़र ईवी अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए जा सकते हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :- 

बैटरी पैक 

49 केडब्ल्यूएच 

61 केडब्ल्यूएच 

पावर 

144 पीएस 

174 पीएस 

184 पीएस 

टॉर्क 

189 एनएम 

189 एनएम 

300 एनएम 

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव 

अनुमान है कि टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट की रेंज 550 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्पेसिफिकेशन अंतरराष्ट्रीय मॉडल के हैं और भारतीय वर्जन में अलग पावरट्रेन दी जा सकती है।

प्राइस व कंपेरिजन 

लॉन्च होने पर अर्बन क्रूज़र ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन का कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। इस गाड़ी के प्रोडक्शन मॉडल की कीमत 18 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।  

was this article helpful ?

टोयोटा अर्बन क्रूजर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
aditya singh kashyap
Jan 17, 2025, 2:30:26 PM

Good looking care

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर

    space Image

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience