ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस की गई 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 12:48 pm । भानु । मारुति ई विटारा
- 192 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2025 हाल ही में संपन्न हुआ है जहां मारुति,टाटा,महिंद्रा,हुंडई,टोयोटा और कई कारमेकर्स की ओर से कारों और कॉन्सेप्ट्स की शोकेसिंग हुई। इस बार एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा रहा चाहे फिर वो मास मार्केट कारें हो या लग्जरी कारें हो। इस स्टोरी में हमनें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस की गई टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारों की ऐसी लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमत 30 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है।
वेव ईवा
कीमत- 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.49 लाख रुपये
वेव ईवा भारत की पहली सोलर पावर्ड स्मॉल ईवी है जिसे 2 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया है और इसे हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है। वेव ईवा को महिंद्रा ई2ओ और रेवा की तर्ज पर डिजाइन किया गया है जिसमें मॉर्डन स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें तीन बैटरी पैक: 9 केडब्ल्यूएच,12.6 केडब्ल्यूएच और 18 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी दावाकृत रेंज 250 किलोमीटर है।
विनफास्ट वीएफ 3
संभावित कीमत: 10 लाख रुपये
विनफास्ट वीएफ 3 एक 2 डोर स्मॉल ईवी है जिसे यदि यहां लॉन्च किया जाता है तो ये भारत की सबसे अफोर्डेबल छोटी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। वीएफ 3 का डिजाइन बॉक्सी शेप का है और इसमें 4 लोग बैठ सकते हैं। वीएफ3 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 43.5 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देती है और इसकी दावाकृत रेंज 215 किलोमीटर है।
मारुति सुजुकी ई विटारा
संभावित शुरूआती कीमत : 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया था। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। अनुमान है कि भारत में ई विटारा को मार्च 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्लूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। मारुति की इंटरनल टेस्टिंग के अनुसार, ई विटारा कार 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है। ई विटारा का डिजाइन काफी अग्रेसिव है और इसके केबिन का लुक काफी प्रीमियम है। ये लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस मारुति की पहली कार होगी।
टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट
संभावित शुरूआती कीमत : 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टोयोटा, ई विटारा कार का रिबैज्ड वर्जन अर्बन इलेक्ट्रिक बीईवी कॉन्सेप्ट भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। मारुति ई विटारा के मुकाबले इसकी डिजाइन में बदलाव किया गया है, हालांकि इन दोनों कार का इंटीरियर एक जैसा है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, फिक्सड ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट में ई विटारा वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन और फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन सेटअप शामिल हैं।
टाटा नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन
संभावित कीमत : 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
अपने बाघों और हाथियों के लिए फेमस कर्नाटका के बांदीपुर नेशनल पार्क को समर्पित टाटा नेक्सन ईवी का बांदीपुर एडिशन भी ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया। इसमें ब्रॉन्ज एक्सटीरियर शेड के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं, साथ ही इसमें फ्रंट फेंडर पर 'एलिफेंट' बैजेज मिलते हैं। नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में केबिन के अंदर खाकी कलर्ड सीट अपहोल्स्ट्री के साथ सीट हेडरेस्ट और फ्लोर मैट पर एलिफेंट मैस्कॉट एम्बॉसिंग की हुई है। नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (150 पीएस/215 एनएम) दी जाएगी जिसके जरिए यह गाड़ी 489 किलोमीटर की रेंज देगी।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
कीमत: 17.99 लाख रुपये से लेकर 23.50 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था जो कि हुंडई के लाइनअप की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी दावाकृत रेंज 473 किलोमीटर है। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में ईवी स्पेसिफिक डिजाइन चेंज किए गए हैं और साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक बॉस मोड और व्हीकल टू लोड चार्जिंग फंक्शन जैसे एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं।
महिंद्रा बीई 6
कीमत - 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये
महिंद्रा बीई 6 को हाल ही में लॉन्च किया गया है और भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी इसे शोकेस किया गया है। कस्टमर्स के लिए बीई 6 की टेस्ट कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू हो चुकी है। बीई 6 में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी एमआईडीसी रेंज 682 किलोमीटर है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
कीमत: 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये
महिंद्रा एक्सईवी 9ई एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे है और ये इस समय महिंद्रा के लाइनअप की सबसे महंगी कार है। इसमें दो बैटरी: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसकी दावाकृत रेंज 656 किलोमीटर है। एक्सईवी 9ई की बुकिंग शुरू हो चुकी है और फेज के अनुसार इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू की जा चुकी है।
टाटा हैरियर ईवी
संभावित कीमत: 25 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन से भी पर्दा उठाया गया था। कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी को ऑल व्हील ड्राइवट्रेन में भी पेश किया जाएगा। हालांकि,इसमें दिए जाने वाले बैटरी पैक्स की डीटेल्स अभी सामने नहीं आई है। टाटा हैरियर ईवी रेगुलर हैरियर जैसी ही नजर आई है जिसमें ईवी स्पेसिफिक अलॉय,ग्रिल और बंपर दिए गए हैं। इसकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
विनफास्ट वीएफ ई34
संभावित कीमत: 25 लाख रुपये
विनफास्ट वीएफ ई34 को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इस गाड़ी में 41.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 319 किलोमीटर की रेंज तय करती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 10-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।