2024 किया सोनेट का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां
किया सोनेट कार को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और अब इसे नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। फेसलिफ्ट सोनेट की बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इस गाड़ी की प्राइस फिलहाल सामने आनी बाकी है। नई किया सोनेट से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या हमें इस गाड़ी का इंतजार करना चाहिए या फिर सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों में से कोई बेहतर ऑप्शन तलाशना चाहिए? इन सवालों के जवाब हम जानेंगे आगेः
मॉडल |
कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
2024 किया सोनेट |
8 लाख रुपये से शुरू (संभावित) |
टाटा नेक्सन |
8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये |
हुंडई वेन्यू |
7.89 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये |
मारुति ब्रेज़ा |
8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये |
मारुति फ्रॉन्क्स |
7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये |
रेनो काइगर |
6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये |
निसान मैग्नाइट |
6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये |
महिंद्रा एक्सयूवी300 |
7.99 लाख रुपये से 14.76 लाख रुपये |
नई टाटा नेक्सन : शानदार लुक्स, पावरफुल इंजन और दमदार फीचर के लिए खरीदें
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन काफी शार्प है और इसका केबिन बेहद आकर्षित करने वाला है। इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, इसमें अब 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) शामिल हैं। लेटेस्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी और क्वालिटी के मामले में नेक्सन कार सोनेट 2024 से पीछे है।
हुंडई वेन्यू : हुंडई बैजिंग और एक जैसी टेक्नोलॉजी के लिए खरीदें
यदि आप सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किसी प्रीमियम एसयूवी कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए किया सोनेट या हुंडई वेन्यू को चुनना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इन दोनों एसयूवी कारों को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और यह दोनों ही कारें एक जैसा एक्सपीरिएंस भी देती है। वेन्यू कार में सोनेट वाले ही इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस (डीजल-ऑटोमेटिक को छोड़कर) दिए गए हैं, लेकिन इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें और बड़ा 10.25-इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं।
मारुति ब्रेजा : बेहतर स्पेस, ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन और बड़े सर्विस नेटवर्क के लिए खरीदें
मारुति ब्रेजा सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। सेकंड जनरेशन ब्रेजा को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था। यह गाड़ी किया सोनेट से ज्यादा स्पेशियस है। किया सोनेट के मुकाबले ब्रेज़ा एसयूवी की कई सारी खूबियां हैं जिनमें पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और मारुति का बड़ा सर्विस नेटवर्क शामिल है। क्वालिटी और फीचर्स के मामले में यह गाड़ी किया सोनेट से पीछे है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये टॉप 10 कारें
मारुति फ्रॉन्क्स : शानदार लुक्स और पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के लिए खरीदें
मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स को पिछले साल लॉन्च किया था। मारुति फ्रॉन्क्स कार ब्रेज़ा एसयूवी का ज्यादा स्टाइलिश वर्जन साबित होती है। फ्रॉन्क्स कार किया सोनेट के मुकाबले एक अच्छा कूपे एसयूवी ऑप्शन है और इस गाड़ी में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। यह गाड़ी भी क्वालिटी और फीचर्स के मामले में किया सोनेट से पीछे है। इसमें अतिरिक्त केबिन स्पेस भी नहीं मिलता है।
रेनो काइगर/निसान मैग्नाइट : ज्यादा किफायती, शानदार फीचर्स और अच्छे पेट्रोल इंजन ऑप्शन के लिए खरीदें
रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती सब-4 मीटर एसयूवी कारें हैं। इन दोनों गाड़ियों में मुकाबले में मौजूद कारों जैसा ही केबिन स्पेस और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जिनमें क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा (केवल निसान मैग्नाइट) शामिल हैं। इन दोनों कारों में नेचुरली एस्पिरेटड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी300: अच्छे स्पेस और डीजल इंजन ऑप्शन के लिए खरीदें
महिंद्रा एक्सयूवी300 उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन रहा है जो अपनी सब-4 मीटर एसयूवी कार में डीजल इंजन का ऑप्शन चाहते हैं। इस गाड़ी में लॉन्चिंग से ही कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी सेगमेंट के उन कुछ मॉडल्स में से एक है जिसमें डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि महिंद्रा एसयूवी300 फेसलिफ्ट से भारत में जल्द पर्दा उठने वाला है और यह गाड़ी यहां 2024 तक लॉन्च की जा सकती है। इसलिए, जब तक आपको पुरानी एक्सयूवी300 पर आकर्षक छूट नहीं मिल रही है, ऐसे में हम आपको नई एक्सयूवी300 के आने तक का इंतजार करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें: 2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये कारदेखो वीडियो
2024 किया सोनेट : शार्प लुक्स, ज्यादा दमदार फीचर और कई सारे इंजन ऑप्शन के लिए करें इंतजार
किया सोनेट लॉन्चिंग से ही एक दमदार पैकेज रही है। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ इस गाड़ी की डिज़ाइन अब ज्यादा शार्प हो गई है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जुड़ गए हैं जिनमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और एडीएएस शामिल हैं। नई सोनेट कार में पहले की तरह ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे। कंपनी ने इस गाड़ी में डीजल-मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से शामिल करने का फैसला किया है जिसे इसमें डीजल-आईएमटी ऑप्शन (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) से रिप्लेस कर दिया गया था।
हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि क्या आप नई किया सोनेट का इंतज़ार करेंगे या फिर ऊपर बताए दूसरे ऑप्शंस में से किसी को खरीदना पसंद करेंगे?
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस