2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये टॉप 10 कारें
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2023 11:28 am । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा देखी गई कारों में ज्यादातर एसयूवी थी जबकि इनमें से कुछ प्रीमियम हैचबैक थी
साल 2023 में लोगों का रूझान एसयूवी कारों की तरफ ज्यादा रहा और ग्राहकों ने हैचबैक के बजाए ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस वाली एसयूवी को पसंद किया। यह जानकारी कंपनियों द्वारा जारी किए गए सेल्स के आंकड़ों से पता चला है और कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली कारों से भी सामने आई है। आज के इस आर्टिकल में हमनें 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च हुई कारों की लिस्ट तैयार की है, जिसके बारे में जानेंगे आगेः
1. हुंडई क्रेटा
प्राइसः 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च की गई कार में पहले नंबर पर है। हुंडई क्रेटा को 2020 में आखिरी बार बड़ा अपडेट मिला था। क्रेटा अपनी फीचर लिस्ट, कई इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शन और अच्छी रोड प्रजेंस के चलते काफी पॉपुलर है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का 2024 में नया फेसलिफ्ट मॉडल उतारा जाएगा, जिसमें अपडेट डिजाइन, नए फीचर और नई सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 2023 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये कारदेखो वीडियो
2. महिंद्रा थार
प्राइसः 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये
महिंद्रा थार 2023 में कारदेखो पर दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की गई गाड़ी है। थार अपनी अच्छी रोड प्रजेंस, ऑफ रोडिंग कैपेसिटी, पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन, और मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस के चलते काफी पसंद की जा रही है। 2023 में महिंद्रा ने थार का ज्यादा अफोर्डेबल रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन भी लॉन्च किया, जिसमें कम पावर ट्यूनिंग वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 2023 में थार का 5-डोर वर्जन भी उतारा जाएगा।
3. मारुति ब्रेजा
प्राइसः 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये
2023 में मारुति ब्रेजा कार कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए मॉडल में तीसरे नंबर पर रही। ब्रेजा ना केवल अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है बल्कि हर महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में भी शामिल रहती है। वर्तमान में मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। ब्रेजा अपने मुकाबले में मौजूद कारों के मुकाबले काफी पुरानी हो गई है, लेकिन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये एकमात्र गाड़ी है जिसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है।
4. टाटा अल्ट्रोज
प्राइसः 6.60 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये
2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा होने वाली कार में केवल एसयूवी ही नहीं बल्कि टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक भी थी। यह अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ-साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है। अल्ट्रोज सनरूफ फीचर वाला सबसे अफोर्डेबल मॉडल भी है। तीसरी खास बात ये है कि इसके सीएनजी वर्जन में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इसमें बूट स्पेस से आपको कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। इन सभी खूबियों के चलते टाटा अल्ट्रोज को 2023 में ज्यादा लोकप्रियता मिली।
यह भी पढ़ें: 2023 में 30 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में एडीएएस फीचर हुआ शामिल, देखिए पूरी लिस्ट
5. टाटा नेक्सन
प्राइसः 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये
टाटा ने सितंबर 2023 में नेक्सन का अपडेट मॉडल लॉन्च किया। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर और नए ट्रांसमिशन ऑप्शन भी शामिल किए गए हैं। इसमें पहले वाले ही इंजन दिए गए हैं। नेक्सन इलेक्ट्रिक का भी अपडेट मॉडल लॉन्च किया गया है और इसमें भी कॉस्मेटिक व फीचर अपग्रेड किए गए हैं।
टाटा नक्सन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है।
6. मारुति फ्रॉन्क्स
प्राइसः 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये
मारुति फ्रॉन्क्स एक सब-4 मीटर क्रोसओवर है जो मारुति बलेनो पर बेस्ड है। फ्रॉन्क्स को 2023 में लॉन्च किया गया था और यह पेट्रोल व टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। फ्रोन्क्स कार में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा कार से इंस्पायर्ड है जबकि इसकी फीचर लिस्ट बलेनो जैसी है।
7. टाटा पंच
प्राइसः 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये
टाटा पंच का भी सीएनजी वर्जन 2023 में लॉन्च किया गया था और इसमें भी ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी दी गई है। इस माइक्रो एसयूवी कार के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में सनरूफ फीचर दिया गया है। अच्छी फीचर लिस्ट और यूनीक डिजाइन स्टाइल के चलते इसे अच्छे बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। टाटा 2024 में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करेगी। हमारा मानना है कि कंपनी पंच में भी कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड कर सकती है।
8. मारुति बलेनो
प्राइसः 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये
मारुति बलेनो कार देश में काफी पॉपुलर है और इसे 2022 में आखिरी बड़ा अपडेट मिला था। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं। बलेनो में मारुति का जांचा परखा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है। इस प्रीमियम हैचबैक कार में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है।
9. मारुति स्विफ्ट
प्राइसः 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये
मारुति स्विफ्ट कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च हुई कारों में आठवे नंबर पर है। इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। यह कार भारत में लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी प्राइस भी काफी वाजिब है, जिसके चलते इसे अभी भी अच्छी खासी डिमांड मिल रही है। 2024 में इसका नया जनरेशन मॉडल पेश किया जाएगा।
10. टाटा हैरियर
प्राइसः 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये
टाटा हैरियर इस लिस्ट की सबसे बड़ी कार है और 2023 में कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी है। इसे हाल ही में अक्टूबर 2023 में पहला बड़ा अपडेट मिला था। फेसलिफ्ट हैरियर के डिजाइन में कई अहम बदलाव हुए हैं और इसमें नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हालांकि यह पहले की तरह केवल 2-लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इस एसयूवी कार का ग्लोबल एनकैप और भारत एनकैप क्रैश टेस्ट हो चुका है और दोनों में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
ये थी 2023 में कारदेखो परे सबसे ज्यादा सर्च होने वाली टॉप 10 कार। 2023 में आपने कौनसी कार सबसे ज्यादा सर्च की? क्या आप 2023 में ऊपर बताई कारों में से कोई मॉडल लेने का प्लान बना रहे हैं? हमें अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस