15 मार्च को लॉन्च होगी फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट
प्रकाशित: मार्च 08, 2019 05:26 pm । sonny
- Write a कमेंट
फोर्ड फीगो का फेसलिफ्ट अवतार इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे 15 मार्च 2019 को लॉन्च किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2018-19 में यह फोर्ड का आखिरी अपडेट होगा। इसके फीचर और इंजन में अहम बदलाव नज़र आएंगे।
2019 फोर्ड फीगो पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलेगी। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर ड्रैगन इंजन दिया जा सकता है, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। एस्पायर और फ्रीस्टाइल में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। डीज़ल वेरिएंट में पुराने मॉडल वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि डीज़ल इंजन के साथ नया 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया मिलेगा।
फेसलिफ्ट फीगो के ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 123 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ एस्पायर और ईकोस्पोर्ट वाला 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
फेसलिफ्ट फीगो में कॉस्मेटिक बदलाव भी नज़र आएंगे। इस में काफी सारे फीचर फेसलिफ्ट एस्पायर और फ्रीस्टाइल वाले मिलेंगे। हाल ही में कार की तस्वीरें लीक हुई थी, इस में नई हैडलाइट, नई फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और डार्क फिनिश अलॉय व्हील देखे गए। लीक हुई तस्वीरों में कार का रियर बपंर ड्यूल टोन कलर में नज़र आ रहा है।
2019 फीगो फेसलिफ्ट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन सिंक3 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ये फीचर केवल टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। सेफ्टी के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। कार के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से सस्ती होगी। चर्चा है कि कार की कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा।
यह भी पढें : 2019 फोर्ड एंडेवर का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिये यहां