• English
  • Login / Register

2019 फोर्ड एंडेवर का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिये यहां

प्रकाशित: फरवरी 26, 2019 04:06 pm । dhruv attriफोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 140 Views
  • Write a कमेंट

2019 Ford Endeavour

फोर्ड ने एंडेवर के अपडेट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उपलब्ध है। इसकी कीमत 28.19 लाख रूपए से 32.97 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। फोर्ड एंडेवर का कौन सा वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा, ये जानेंगे यहां...

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

  • छह एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, रोलओवर और ट्रेक्शन कंट्रोल
  • हिल लॉन्च असिस्ट
  • इमरजेंसी असिस्ट
  • रिमोट की-लैस एंट्री के साथ पावर डोर लॉक
  • ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स
  • इलेक्ट्रिक डिफॉगर के साथ रियर वाशर वाइप
  • सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

2019 Ford Endeavour
 

फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम

  • टाइटेनियम एमटी: 28.19 लाख रूपए
  • टाइटेनियम एटी: 30.60 लाख रूपए

एक्सटीरियर: एचआईडी हैडलैंप्स (एलईडी डीआरएलएस के साथ), पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, इंटिग्रेटेड टर्न सिग्नल, पडल लैंप्स, क्रोम का इस्तेमाल (रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट फेंडर और डोर हैंडल पर), 18 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, एलईडी टेललैंप्स

केबिन: सीट, स्टीयरिंग और गियरनोब पर लैदर कवर, स्टील स्कफ प्लेट, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), रियर आर्मरेस्ट (कपहोल्डर के साथ), इल्लुमिनेटेड, लॉक होने वाला ग्लोव बॉक्स, दूसरी रो में 60ः40 अनुपात में बंटी सीटें (स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन के साथ) और तीसरी रो में 50ः50 अनुपात में बंटी फोल्डेबल सीटें

कंफर्ट: ऑटो हैडलैंप्स, वाइपर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और ऑल पावर विंडो

ऑडियो: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एक्टिव नॉइज केंसलेशन, वॉइस कमांड, 10-स्पीकर सिस्टम (सबवुफर और एम्पलीफायर के साथ)

क्यों खरीदें ?

टाइटेनियम एंट्री-लेवल वेरिएंट है। इस की क्वालिटी और फीचर में कंपनी ने कोई समझौता नहीं है, लिहाजा इस वेरिएंट को लेने पर विचार किया जा सकता है। इस में कंपनी ने मैनुअल और एएमटी का विकल्प रखा है, जिनकी कीमत में 2.5 लाख रूपए का अंतर है।

2019 Ford Endeavour

फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम प्लस

  • कीमत: 32.97 लाख रूपए
  • टाइटेनियम एटी से महंगी: 2.37 लाख रूपए

केबिन: सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनारोमिक सनरूफ

कंफर्ट: 8-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट, पावर फोल्डिंग थर्ड रो, सेमी-ऑटो पेरलल पार्किंग असिस्ट, वन-टच अप/डाउन, एंटी-पिच ऑल विंडो

सेफ्टी: नी एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोनिक आईआरवीएम और हिल डिसेंट कंट्रोल

ऑफ रोड: टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम

क्यों खरीदें ?

यह टॉप वेरिएंट है, लिहाजा इस में टाइटेनियम वेरिएंट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। अगर आपके पास बजट की कमी नही है और फीचर व पावर को तव्वजों देते हैं तो ये वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। इस में 3.2 लीटर का 5-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है, जो एंट्री-लेवल वेरिएंट की तुलना में 40 पीएस की ज्यादा पावर और 85 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है।

यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 और मारुति विटारा ब्रेज़ा में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां

was this article helpful ?

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्ड एंडेवर 2015-2020

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience